Preparations for reconciliation amidst the threat of war to visit Pakistan before India युद्ध की आहट के बीच सुलह की तैयारी, यह मुस्लिम देश हुआ ऐक्टिव, पहले जा रहा पाकिस्तान, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPreparations for reconciliation amidst the threat of war to visit Pakistan before India

युद्ध की आहट के बीच सुलह की तैयारी, यह मुस्लिम देश हुआ ऐक्टिव, पहले जा रहा पाकिस्तान

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माइल बाघेई ने शनिवार को देश के सरकारी प्रेस टीवी को बताया था कि विदेश मंत्री अराघची क्षेत्र के देशों के साथ ईरान की चल रही बातचीत के तहत पाकिस्तान और भारत की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।

Nisarg Dixit भाषाMon, 5 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
युद्ध की आहट के बीच सुलह की तैयारी, यह मुस्लिम देश हुआ ऐक्टिव, पहले जा रहा पाकिस्तान

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची नई दिल्ली की अपनी यात्रा से पहले सोमवार को इस्लामाबाद की एक दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचेंगे। मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। अराघची की यह यात्रा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में हो रही है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया कि अराघची एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। अखबार के मुताबिक उनकी चर्चा पाकिस्तान और ईरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ वर्तमान क्षेत्रीय स्थिति, विशेष रूप से हाल के पाकिस्तान-भारत तनाव पर केंद्रित होगी।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माइल बाघेई ने शनिवार को देश के सरकारी प्रेस टीवी को बताया था कि विदेश मंत्री अराघची क्षेत्र के देशों के साथ ईरान की चल रही बातचीत के तहत पाकिस्तान और भारत की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। खास बात है कि ईरान ने तनाव करने के लिए मध्यस्थता करने की पेशकश की थी।

बाघेई ने कहा कि पाकिस्तान में अराघची उच्च पदस्थ पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि बातचीत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने तथा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवीनतम घटनाक्रमों पर केंद्रित होगी।

बाघेई ने यह भी पुष्टि की कि शीर्ष ईरानी राजनयिक इस सप्ताह के अंत में भारत की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। ईरान के विदेश मंत्री की यह यात्रा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में हो रही है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी जो 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था।