ट्रांसफार्मर जलने से लोगों में आक्रोश
फारबिसगंज में दुर्गा मंदिर के समीप एक सप्ताह में दूसरी बार बिजली ट्रांसफार्मर जल गया है, जिससे उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ गया है। गर्मी के मौसम में लोड नहीं लेने से ट्रांसफार्मर जलने की...

फारबिसगंज। शहर के हाई स्कूल रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने से उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। विभाग द्वारा रिपेयरिंग टांसफार्मर लगाने से इस गर्मी के मौसम में लोड नहीं लेने के कारण ट्रांसफार्मर जलने का सिलसिला जारी है। टांसफार्मर जल जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। इस भीषण गर्मी में पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। घरों में पानी की किल्लत उत्पन्न हो गयी है। इस मौके पर विद्युत विभाग के जेई कैलाश कुमार ने बताया की ट्रांसफार्मर जल जाने से परेशानियां हुई है।
खास बात की ट्रांसफार्मर के जलने से वार्ड संख्या 18,19 और 20 के कुछ उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।