धनघटा कस्बे में पैदल मार्च कर पुलिस ने कस्बावासियों को कराया सुरक्षा का एहसास
Santkabir-nagar News - धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा कस्बे में अराजकता के माहौल पर लगाम लगाने के लिए

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा कस्बे में अराजकता के माहौल पर लगाम लगाने के लिए रविवार की शाम प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बल ने पूरे कस्बे में पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिसकर्मी कस्बे के सभी गली-कूचों तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे और कस्वावासियों से संवाद कर कस्बे में अराजकतत्वों की गैर कानूनी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कस्बावासियों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए कहा कि सभी की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस ने अराजक किस्म के लोगों को अराजकता या गैर कानूनी कार्य करने पर कड़ी चेतावनी भी दी है।
कस्बे में आए दिन कुछ अराजक किस्म के युवक नशे में धुत होकर माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं तो वहीं आए दिन कस्बे में ऐसे लोगों द्वारा छोटी-छोटी मारपीट की घटनाओं को भी अंजाम दिया जाता है जिसकी लगातार शिकायत पुलिस के पास पहुंचती है। कस्बे में अराजकता फैलाने की मिल रही शिकायत के मद्देनजर रविवार की शाम दर्जनों की संख्या में थाने के पुलिस कर्मियों के साथ प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र खुद कस्बे में पैदल मार्च करते हुए निकल गए और कस्बे के सभी गली-कूचों में मार्च करते हुए कस्बावासियों से संवाद किया। उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही कस्बे में सक्रिय अराजक किस्म के लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उसके बाद उन्होंने अराजकतत्वों को तलब कर कस्बे का माहौल खराब करने की कोशिश करने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ ही कस्बावासियों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए कस्बावासियों को सुरक्षा के लिहाज से हमेशा पुलिस के मुस्तैद रहने का विश्वास भी दिलाया। इस दौरान पैदल मार्च में थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम वशिष्ठ, उपनिरीक्षक रामदरश यादव, अनिल राय, अनिल यादव, तूफानी यादव, आनन्द दूबे, संतोष यादव, सत्यम समेत थाने के सभी पुलिसकर्मी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।