शो पीस बनी हैं स्वास्थ्य विभाग की कई परियोजनाएं
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई अस्पतालों में कायाकल्प की परियोजनाएं संचालित की गई थीं। हालांकि, कॉल्विन, बेली और टीबी अस्पताल में कई योजनाएं अभी भी मरीजों की पहुंच से दूर...

प्रयागराज। महाकुम्भ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के अस्पतालों में कायाकल्प के लिए कई परियोजनाएं संचालित की गयी थीं। लेकिन महाकुम्भ के बीते हुए दो माह गए लेकिन कई कॉल्विन, बेली और टीबी अस्पताल में कई योजनाएं अभी मरीजों की पहुंच से दूर हैं। इसमें सबसे प्रमुख महाकुम्भ मेला बजट से कॉल्विन अस्पताल में बने 14 नए प्राइवेट वार्ड हैं। 249.88 लाख रुपये की लागत से बने प्राइवेट वार्ड के कमरों में ताला लगा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्राइवेट वार्ड में अभी डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती न होने के कारण कमरे उपयोग में नहीं आ रहे हैं।
प्राइवेट वार्ड का शुभारंभ तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. माया देवी ने नौ, जनवरी-2025 को किया था। लेकिन उसके बाद से इसमें किसी मरीज को अभी भर्ती नहीं किया गया। प्राइवेट वार्ड के संचालित न होने की मुख्य वजह असपताल में 80 से अधिक नर्सों की नियुक्ति न होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।