बेंगाबाद: ट्रक की टक्कर से दो बार पलटी स्कॉर्पियो, छह लोग घायल
सभी लोग रांची से शादी समारोह से लौट रहे थे मधुपुर-फतेहपुर को स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद भेजा गया गिरिडीह बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-मधुपुर एनएच

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-मधुपुर एनएच पथ पर सोमवार सुबह मोहनपुर-धावाटांड़ मोड़ के पास ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कॉर्पियो दो बार पलट गयी। इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मधुपुर फतेहपुर के मो मोईन, रशिदा खातुन, गौस रज्जा, कुनन अंसारी, फरजाना खातुन, शाहिदा बीबी व अन्य लोग शामिल हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से बेंगाबाद पुलिस ने घायलों को बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है।
सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जाता है। पुलिस स्कॉर्पियो और ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी है। बताया जाता कि स्कॉर्पियो में सवार लोग एक शादी समारोह के बाद रांची से मधुपुर के फतेहपुर गांव वापस लौट रहे थे। इस बीच धावाटांड़ मोड़ के पास मधुपुर से गिरिडीह की ओर जा रहे ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कॉर्पियो दो बार पलटी मार कर सड़क के नीचे जा गिरी। स्कॉर्पियो के पलटने के बाद उसमे सवार लोगों की चीख और पुकार गुंजने लगी। मौके पर स्थानीय लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को राहत देने में जुट गए। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस सदल बल घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। यह घटना सुबह के लगभग साढे आठ बजे के आसपास में घटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।