Punjab BJP leader relative found dead at home student arrested पंजाब में भाजपा नेता के बुजुर्ग रिश्तेदार की घर में घुसकर की थी हत्या, अब सामने आई खौफनाक वजह, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPunjab BJP leader relative found dead at home student arrested

पंजाब में भाजपा नेता के बुजुर्ग रिश्तेदार की घर में घुसकर की थी हत्या, अब सामने आई खौफनाक वजह

पंजाब में भाजपा नेता के बुजुर्ग रिश्तेदार को घर में घुसकर मारने का मामला सामने आया था। अब इस हत्या के पीछे की वजह का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Mon, 5 May 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब में भाजपा नेता के बुजुर्ग रिश्तेदार की घर में घुसकर की थी हत्या, अब सामने आई खौफनाक वजह

BJP Leader Murder: पंजाब के जालंधर में भारतीय जनता पार्टी के नेता की बुजुर्ग रिश्तेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने विशाखापट्‌टनम के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। 70 साल की विनोद कुमारी दुग्गल की तीन दिन पहले उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी। आरोपी 21 साल का कार्तिक रेड्डी बीटेक का छात्र है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक कार्तिक दो साल से जालंधर की एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है। कार्तिक ने एक लाख रुपये का स्टडी लोन ले रखा था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। लोन चुकाने के लिए ही उसने लूटपाट के इरादे से बुजुर्ग महिला की हत्या की थी।

एक लाख का स्टडी लोन

पुलिस ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि आरोपी छात्र मूल रूप से आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम का रहने वाला है। आरोपी ने लोन चुकाने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। डीसीपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि कार्तिक ने एक लाख रुपए का स्टडी लोन लिया था लेकिन पैसे वापस नहीं कर पा रहा था। पुलिस के मुताबिक उसके पिता की मौत हो चुकी है और उसके परिवार में उसकी मां और बहन है।

लूट का बनाया प्लान

पुलिस ने बताया कि आर्थिक तंगी से तंग होकर उसने कर्ज चुकाने के लिए उसने लूट की योजना बनाई। बस के रास्ते पहले वह यूनिवर्सिटी से जालंधर पहुंचा और फिर मोता सिंह नगर में रेकी करने लगा। वहां पर विनोद कुमारी घर के बाहर काम करती दिखी। घटना वाले दिन 2 मई को वारदात के समय बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी। कार्तिक घर में घुस गया और उसकी हत्या कर महिला के हाथ से सोने की अंगूठियां, सोने के कड़े और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक महिला का पति जब शाम को घर लौट तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। उन्होंने कई बार दरवाजे पर दस्तक दी, जब इसके बाद भी कोई दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद वह दूसरे दरवाजे से घर में दाखिल हुए। अंदर बुजुर्ग महिला मृत पड़ी थी। उनकी सोने की अंगूठियां, सोने के कड़े और मोबाइल फोन गायब थे। पति की ​शिकायत पर डिवीजन नंबर-6 मॉडल टाऊन में केस दर्ज हुआ था। इस मर्डर केस को ट्रेस करने के लिए बस अड्डा पुलिस चौकी की पुलिस के अलावा कमिश्नरेट पुलिस की अन्य टीमें जांच में जुटी हुई थीं। गहन जांच और तकनीकी मदद से पुलिस आरोपी छात्र कार्तिक रेड्डी तक पहुंची और उसे​ गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट: मोनी देवी