LJP Announces Bahujan Bhim Samagam in Nalanda Welcomes Caste Census Decision लोजपा (रा) का बहुजन भीम समागम बिहारशरीफ से, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsLJP Announces Bahujan Bhim Samagam in Nalanda Welcomes Caste Census Decision

लोजपा (रा) का बहुजन भीम समागम बिहारशरीफ से

लोजपा (रामविलास) के जमुई सांसद अरुण भारती ने 18 मई को नालंदा में बहुजन भीम समागम की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संविधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
लोजपा (रा) का बहुजन भीम समागम बिहारशरीफ से

लोजपा (रामविलास) के जमुई सांसद अरुण भारती ने 18 मई को नालंदा के बिहारशरीफ से बहुजन भीम समागम के शुरुआत की घोषणा की है। नालंदा के बाद दूसरे जिलों में भी यह कार्यक्रम आयोजित होगा। सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता ने लोजपा सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा देश में जातीय जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा का ढोंग करने वाली कांग्रेस ने इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद भी जातीय जनगणना नहीं कराई। मोदी सरकार के देश में आजादी के बाद पहली बार जातीय जनगणना के फैसले से जिसकी जितनी भागीदारी, उसको उतनी हिस्सेदारी मिल सकेगी।

पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के बीच सीटों के बंटवारे पर अभी फैसला नहीं हुआ है। सभी 243 सीटों पर हमारी पूरी तैयारी है। अपनी सीटों से इतर गठबंधन के साथियों की सीट पर भी हम 100 फीसदी के स्ट्राइक से जीत दिलाने का काम करेंगे। इस मौके पर संजय पासवान, निशांत मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।