Integrated Omni-Channel CRM System to Launch in May for Quick Resolution of Consumer Electricity Issues उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण को एप होगा लॉन्च, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsIntegrated Omni-Channel CRM System to Launch in May for Quick Resolution of Consumer Electricity Issues

उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण को एप होगा लॉन्च

इस महीने मई में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एकीकृत ओमनी-चैनल सीआरएम प्रणाली शुरू की जाएगी। ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण को एप होगा लॉन्च

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए एकीकृत ओमनी-चैनल सीआरएम प्रणाली को इसी महीने मई में लॉन्च किया जाएगा। ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने सोमवार को विद्युत भवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक निर्देश दिये। ऊर्जा सचिव ने कहा कि यह प्रणाली पूरी तैयारी के साथ लागू की जाए, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवा मिले। प्रथम चरण में एसएमएस, कॉल सेंटर, मिस्ड कॉल, सोशल मीडिया, वेबसाइट, फॉल्ट मैनेजमेंट, उपभोक्ता फीडबैक और मीटरिंग एजेंसियों से प्राप्त शिकायतों के मॉड्यूल शामिल रहेंगे। यह प्रणाली हिंदी, अंग्रेजी और भोजपुरी में लॉन्च की जाएगी। दूसरे चरण में मगही, मैथिली और अंगिका को भी जोड़ा जाएगा।

इसमें स्पीच-टू-टेक्स्ट, टेक्स्ट-टू-स्पीच और इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम की सुविधाएं भी होंगी, जिससे उपभोक्ता संवाद और फीडबैक प्रक्रिया और सशक्त होगी। उपभोक्ताओं को शिकायत क्लोजर के बाद ऑटोमेटेड कॉल से फीडबैक देने का विकल्प मिलेगा और असंतोष की स्थिति में शिकायत स्वतः पुनः खुलकर वरीय अधिकारी को भेजी जाएगी। वेबसाइट और व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड स्कैन कर उपभोक्ता अपने शिकायत दर्ज करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पारंपरिक चैटबॉट के स्थान पर जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित आधुनिक चैटबॉट विकसित किया जाए। बैठक में एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार, एनबीपीडीसीएल के एमडी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।