BJP s One Nation One Election Campaign Insights from MLCs on Democratic Process एक राष्ट्र एक चुनाव से कम खर्च और कामकाज आसान होगा: श्रीचंद, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBJP s One Nation One Election Campaign Insights from MLCs on Democratic Process

एक राष्ट्र एक चुनाव से कम खर्च और कामकाज आसान होगा: श्रीचंद

Shamli News - सोमवार को भाजपा कार्यालय पर एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी श्रीचन्द शर्

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 5 May 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
एक राष्ट्र एक चुनाव से कम खर्च और कामकाज आसान होगा: श्रीचंद

सोमवार को भाजपा कार्यालय पर एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में एमएलसी श्रीचन्द शर्मा, एमएलसी विरेन्द्र सिंह ने समागम को संबोधित किया। प्रबुद्ध समागम में बोलते हुए एमएलसी श्रीचन्द शर्मा ने कहा कि भारत का लोकतांत्रिक अपनी जीवंत चुनावी प्रक्रिया के आधार पर फल फूल रहा है और नागरिकों को हर स्तर पर शासन को सक्रिय रूप से आकार देने में सक्षम बनाता है। स्वतंत्रता के बाद से अब तक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के 400 से अधिक चुनावों ने निष्पक्षता और पार्दर्शिता के प्रति भारत के चुनाव आयोग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जो लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक ही साथ कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत करता है। इससे मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही दिन सरकार के दोनों स्तरों के लिए अपने मत डाल सकेंगे, हालांकि देश भर में मतदान कई चरणों में कराया जा सकता है। यह समय की आवश्यकता भी है। इन चुनावी समय-सीमाओं को एक साथ जोड़ने के दृष्टिकोण का उद्देश्य चुनावों के लिए किए जाने वाले प्रबंध से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करना है। इसमें लगने वाले खर्च को घटाना और लगातार चुनावों के कारण कामकाज में होने वाले व्यवधानों को कम करना है। जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल ने बताया कि एक साथ चुनाव कराने की अवधारणा भारत में नयी नहीं है। संविधान को अंगीकार किए जाने के बाद, 1951 से 1967 तक लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ आयोजित किए गए थे। बैठक का संचालन राजेन्द्र सिंह व भूपेन्द्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरबीर मलिक, पवन तरार, रामजीलाल कश्यप, जयदेव मलिक, रणधावा मलिक, पंकज राणा, पुनीत द्विवेदी, राजेन्द्र सिंह, बादल गौतम, सतपाल भूरा, रोहित विश्वकर्मा, रूबी चौधरी, डा. गजराज, मनोज शर्मा, अमित प्रधान, नेत्रपाल, आलोक चौहान, गौरव पंुडीर, ईश्वर चन्द जाटव, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।