रातू में सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत
रातू में आनंद नगर रिंग रोड पर एक ऑटो और पिकअप के बीच टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गई। दोनों वाहन एक ही दिशा में चल रहे थे, जिससे आमने-सामने की भिड़ंत हुई। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक और अन्य लोग भाग...

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आनंद नगर रिंग रोड पर सोमवार की रात लगभग नौ बजे एक ऑटो और साउंड सिस्टम लदे पिकअप के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक की सीएचसी रातू में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ऑटो (जेएच 01 डीके 1788) और पिकअप (जेएच 07डी 6917) दोनों रिंग रोड में एक ही साइड में थे इससे दोनों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद पिकअप में सवार लोग वाहन छोड़कर भाग निकले।
पिकअप शादी समारोह में जा रहा था। पिकअप चालक लाउडस्पीकर छोड़ साउंड सिस्टम लेकर भाग निकला। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक ऑटो चालक की पहचान नहीं हो पाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।