Rajendra Nagar Road Deteriorates Again After Recent Construction वार्ड 12 में स्लैब टूटे व नाला बेदम खाली प्लॉट बन गया डंपिंग यार्ड, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsRajendra Nagar Road Deteriorates Again After Recent Construction

वार्ड 12 में स्लैब टूटे व नाला बेदम खाली प्लॉट बन गया डंपिंग यार्ड

राजेंद्र नगर से छतौनी मंडी की ओर जानेवाली सड़क एक बार फिर टूटने लगी है। छह महीने पहले बने सड़क और नाले की स्थिति खराब हो गई है। लोग परेशान हैं क्योंकि भारी वाहनों की आवाजाही बंद है और सड़क पर गंदगी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 5 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
वार्ड 12 में स्लैब टूटे व नाला बेदम खाली प्लॉट बन गया डंपिंग यार्ड

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 अंतर्गत राजेंद्र नगर से छतौनी मंडी की तरफ जानेवाली सड़क फिर से टूटने लगी है। लंबे इंतजार व संघर्ष के पश्चात यहां के लोगों को यह सड़क व नाला नसीब हुआ था। लोग खुश थे कि अब उन्हें लंबे समय के लिए नरक से निजात मिल गयी है। मगर, नर्मिाण के लगभग छह महीने बाद ही सड़क कई जगह टूटने लगी है। सड़क के बीचो-बीच बने नाले का स्लैब कई जगह धंस गया है। भारी वाहनों की आवाजाही बंद है। तीन पहिया वाहन भी बड़ी मुश्किल से निकल पाते हैं। टूटे स्लैब के पास पैसेंजर को उतारना पड़ता है।

मोहल्ले के मुकेश कुमार वर्मा, मणिभूषण प्रसाद, कुशल लाल, राजेश यादव, अभिषेक कुमार, नर्मिला देवी, भरत प्रसाद, अमन यदुवंशी, शोभा देवी, सुबोध कुमार सिंह, डॉ मनीष कुमार, वक्रिम कुमार, मनी कुमार, रामभजन आदि ने बताया कि मोहल्ला होकर छतौनी सब्जी मंडी और बैंक रोड की ओर जानेवाली सड़क अभी से टूटने लगी है। नाला का स्लैब कई जगह टूटकर जानलेवा बन गया है। इस सड़क की दुर्दशा से हमलोग परेशान हैं। छतौनी चौक पर लगनेवाली भीड़ व जाम से बचने के लिए शहर के लोग भी इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण सड़क पर लोगों व वाहनों की आवाजाही सुबह से देर रात तक बनी रहती है। पुराना मलवा हटा नहीं, टूटने लगी नई सड़क : लोगों ने बताया कि यहां सड़क व नाले बड़ी समस्या है। नाले का स्लैब टूटने के कारण घर से कार निकालना मुश्किल हो गया है। मोहल्ले की सड़क पर क्षतग्रिस्त नाले की जगह ऊंचा-ऊंचा स्लैब रख दिया गया है। यह स्लैब कार के नीचे सट जाता है। इतना ही नहीं बाइक चालक में इसकी ठोकर से गिरकर कई बार घायल हो चुके हैं। मोहल्ले की इस सड़क व नाले का नर्मिाण करीब छह माह पहले ही किया था। पुरानी सड़क का मलवा अभी पूरी तरह से हटाया भी नहीं जा सका है कि नई सड़क टूटने लगी है। सड़क पर बने नाले का स्लैब कई जगह टूटकर खतरनाक रूप ले चुका है। मोहल्ले की मुख्य सड़क से फिलहाल कार गुजर नहीं पा रही है। खाली जगह बना डंपिंग यार्ड : लोगों ने बताया कि मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा है। मोहल्ले का खाली स्थान डंपिंग यार्ड बन गया है। नियमित रूप से कचरा का उठाव नहीं हो पाने की वजह से लोग मोहल्ले में खाली जगह देखकर वहां अपने घर का कचरा फेंक देते हैं। सफाई कर्मचारी नियमित रूप से नहीं आते हैं। उनके आने का समय नर्धिारित नहीं है। सड़क पर बिजली का पोल दे रहा दुर्घटना को दावत : मोहल्ले में नई सड़क बनने के बावजूद बिजली का पोल हटाया नहीं गया है। इससे सड़क पतली ही रह गयी है। मोहल्ले के बिजली के पोलों को सड़क के किनारे लोगों के घरों से सटाकर लगाना चाहिए। इससे सड़क चौड़ी होने का लाभ लोगों को मिल सकेगा। अभी एक साथ दो वाहन आने पर साइड लेने में दक्कित होती है। मुहल्ले की इंट्री प्वाइंट पर खुला नाला : बैंक रोड स्थित डॉ रहमान की क्लिनिक से मोहल्ले में प्रवेश करते ही सड़क किनारे नाले खुला हुआ है। इस पर स्लैब नहीं लगाया जा सका है। मोहल्ले के इंट्री प्वाइंट पर नाले खुला रहने से लोगों को बहुत परेशानी होती है। शिकायतें 1.वार्ड नंबर -12 अंतर्गत राजेंद्र नगर से छतौनी मंडी की तरफ जानेवाली सड़क फिर से टूटने लगी है। 2.सड़क के बीचोंबीच बने नाला के स्लैब कई जगहों पर धंस गये हैं। अब इस होकर भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है। 3.मोहल्ले की सड़कों पर क्षतग्रस्ति नाले की जगह ऊंचा-ऊंचा स्लैब रख दिया गया है। यह स्लैब कार के नीचे सट जाता है। 4.मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा है। मोहल्ले का खाली स्थान डंपिंग यार्ड बन गया है। कचरा का नियमित उठाव नहीं होता। 5.सड़क से बिजली का पोल हटाया नहीं गया है। सड़क पतली होने से वाहन साइड लेने में दक्कित होती है। सुझाव 1.मोहल्ले के इंट्री प्वाइंट पर नाले खुला रहने से लोगों को बहुत परेशानी होती है। इसपर तत्काल स्लैब लगाना चाहिए। 2.नाले पर धंसे हुए स्लैब की जगह नया स्लैब लगाने की जरूरत है। इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। 3.मोहल्ले की सड़क पर क्षतग्रस्ति नाले की जगह रखे गये ऊंचे-ऊंचे स्लैब को तत्काल ठीक कराने की जरूरत है। 4.मोहल्ले में नियमित रूप से कचरा उठाव की व्यवस्था हो ताकि मोहल्ले में गंदगी का अंबार नहीं लग सके। 5.मोहल्ले कीे बिजली के पोलों को सड़क के किनारे लोगों के घरों से सटाकर लगाना चाहिए। इससे सड़क चौड़ी होने का लाभ मिलेगा। बोले जम्मिेदार वार्ड 12 के राजेंद्र नगर-छतौनी सब्जीमंडी रोड में टूटे स्लैब की जानकारी है। जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाएगा। इसके लिए स्लैब का नर्मिाण हो चुका है। जल्द ही इसे टूटे जगह पर लगा दिया जाएगा। मोहल्ला में नियमित रूप से साफ-सफाई करायी जा रही है। नियमित रूप से कचरा का उठाव के लिए भी सफाईकर्मियों को कहा गया है। यहां चह्निति पोल पर जल्द ही स्ट्रीट लाइट लगा दी जाएगी। शकुंतला देवी, वार्ड पार्षद, वार्ड : 12

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।