NCC Girls Cadets Awarded Certificates in Uttar Pradesh देश के लिए उन्नति का पथ है गर्ल्स कैडेट्स की सहभागिता, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsNCC Girls Cadets Awarded Certificates in Uttar Pradesh

देश के लिए उन्नति का पथ है गर्ल्स कैडेट्स की सहभागिता

Agra News - -यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स को दिए गए प्रमाण पत्र, किया रक्तदान

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 5 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
देश के लिए उन्नति का पथ है गर्ल्स कैडेट्स की सहभागिता

एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 1 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की ओर से सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूल और कॉलेजों की एनसीसी कैडेट्स को ए, बी और सी प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसएन चारग और वन यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसबी मिश्रा ने किया। कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि एनसीसी वह माध्यम है जो देश को एक अनुशासनात्मक युवा प्रदान करता है।

आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। एनसीसी में गर्ल्स छात्राओं का प्रवेश देश के लिए उन्नति का पथ है। आज देश नारी सशक्तिकरण की ओर अग्रसर है। अगर अनुशासन और एकता की बात करें तो एनसीसी देश के युवाओं के लिए सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत है। यह युवाओं का एक ऐसा मंच है जिसमें सीखने को बहुत कुछ मिलता है। कार्यक्रम में 388 एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। रक्तदान शिविर में 27 यूनिट रक्तदान हुआ। कैप्टन नीलम कांत ने बताया कि ए सर्टिफिकेट गणेश राम नागर स्कूल की कैडेट्स प्राप्ति चौहान ,रिद्धि त्यागी और रोशनी, बी सर्टिफिकेट में प्रेम विद्यालय दयालबाग की कैडेट्स सृष्टि जौहरी, अनीशा, ज्योति शर्मा और सी सर्टिफिकेट में बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की सीनियर अंडर आफिसर तान्या और सीनियर अंडर ऑफिसर चंचल महुरा, श्रीमती बीडी जैन गर्ल्स पीजी कालेज की कैडेट क्वार्टर मास्टर अमीषा चौहान अव्वल रही। इस अवसर पर सूबेदार मेजर मीकेश विष्ट, सूबेदार ईश्वर सिंह, हवलदार मोहित, जीसीआई शालिनी चौधरी, कैप्टन सूरत प्यारी, थर्ड ऑफिसर आशा चौहान, लेफ्टिनेंट सरिता चौहान लेफ्टिनेंट मेघना रॉबर्ट मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।