Brahmarshi Welfare Association Holds Conference on Role of Bhumihar Community in Nation Building राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाए भूमिहार समाज : बीके राय, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsBrahmarshi Welfare Association Holds Conference on Role of Bhumihar Community in Nation Building

राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाए भूमिहार समाज : बीके राय

Balia News - बलिया में ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मेलन में भूमिहार समाज के लोगों ने राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती और अन्य देवताओं के चित्र के समक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 6 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाए भूमिहार समाज : बीके राय

बलिया, संवाददाता। ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार की देर शाम शहर के आदर्श वाटिका में भूमिहार समाज के लोगों ने राष्ट्र निर्माण पर मंथन किया। 'भूमिहार समाज के राष्ट्र निर्माण में भूमिका एवं योगदान' विषय पर आयोजित सम्मेलन में देश भर से आए लोगों ने अपनी राय रखी। शुरुआत मां सरस्वती, भगवान परशुराम व स्वामी सहजानंद सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। ज़िलाध्यक्ष संजीव राय ने कार्यक्रम का विषय रखा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व श्रम आयुक्त बीके राय ने समाज की एकजुटता के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। कहा कि बल, बुद्धि, विद्या में प्रबल समाज को आगे आकर अपनी भूमिका से राष्ट्र को गौरवान्वित करना चाहिए।

संगठन महामंत्री जयश मिश्रा ने भोजपुरी में अपनी बात रखते हुए समाज की तरक्की और युवाओं को शिक्षित व उनके रोज़गार के लिए हरसंभव प्रयास करने पर ज़ोर दिया। कार्यकारी अध्यक्ष केएनराय, महामंत्री जितेंद्र राय बबलू व महासचिव रजनीश राय ने संगठन के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों पर बात की। अंत में मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नारद राय, सपा नेता अनिल राय, सुभासपा नेता विनोद तिवारी, पूर्व विधायक सुधीर राय, भाजपा किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष संतोष पांडेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय, पंकज राय, राजीव मोहन चौधरी, सुनील पांडे, प्रशांत पवन, सिद्धार्थ राय, आशीष राय आदि थे। अध्यक्षता हरिनारायण राय व संचालन एडवोकेट चंदन पांडेय ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।