junior engineer of metro shot in shivganj mohalla ara बिहार के आरा में मेट्रो के जूनियर इंजीनियर को मारी गोली, मची सनसनी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsjunior engineer of metro shot in shivganj mohalla ara

बिहार के आरा में मेट्रो के जूनियर इंजीनियर को मारी गोली, मची सनसनी

भोजपुर जिले के आरा में शिवगंज मोहल्ले में अपराधियों ने मेट्रो के कनीय अभियंता को गोली मार दी है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद अपराधी फरार हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, आराTue, 6 May 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के आरा में मेट्रो के जूनियर इंजीनियर को मारी गोली, मची सनसनी

बिहार में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है। भोजपुर जिले के आरा में अपराधियों ने एक इंजीनियर को गोली मार दी है। आरा के शिवगंज मोहल्ले में हुई इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि जिन्हें गोली मारी गई है वो मेट्रो को कनीय अभियंता है। सोमवार की रात एक तिलक समारोह से लौट रहे मेट्रो के कनीय अभियंता को गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं।

अपराधियों ने मेट्रो रेल के इंजीनियर को गोली क्यों मारी है? अभी इसका पता नहीं चल सका है। इसके अलावा इस गोलीकांड में किसका हाथ है? इस बारे में भी अभी पुष्ट जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:कार में किडनैप कर गला दबा मार डाला, बिहार में जमीन के लिए बुजुर्ग का मर्डर
ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा, सचिवालय आंतकियों के निशाने पर, ADG ने सभी एसपी को लिखा खत