Student committed suicide after return from neet exam in bihar hajipiur बिहार में NEET की परीक्षा देकर लौटे छात्र ने क्यों कर ली आत्महत्या, परिवार में कोहराम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsStudent committed suicide after return from neet exam in bihar hajipiur

बिहार में NEET की परीक्षा देकर लौटे छात्र ने क्यों कर ली आत्महत्या, परिवार में कोहराम

बताया जा रहा है कि NEET की परीक्षा देकर लौटा छात्र काफी डिप्रेशन में था। पुलिस ने होटल के कमरे से नीट एग्जाम का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पर्स, पिट्ठू बैग सहित कई सामान जब्त किया है। परिजन ने कहा कि होटल संचालक ने सूचना क्यों नहीं दी?

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, हाजीपुर, वैशालीTue, 6 May 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में NEET की परीक्षा देकर लौटे छात्र ने क्यों कर ली आत्महत्या, परिवार में कोहराम

बिहार में NEET की परीक्षा देकर लौटे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। वैशाली जिले के हाजीपुर में नीट यूजी देकर लौटे देसरी प्रखंड के आजमपुर गांव निवासी कुबेर कुमार (20 वर्ष) ने सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। वह कोलकाता में रहकर नीट की तैयारी करता था। लगातार दूसरे वर्ष उसकी परीक्षा अच्छी नहीं गई थी। इससे वह तनाव में था। छात्र का शव पुलिस ने सोमवार की शाम अंजानपीर चौक के पास न्यू होटल उर्वशी के कमरा नंबर 105 से बरामद किया।

पुलिस ने घटना की जानकारी परिजन को दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। कुबेर कुमार पिछले महीने अपने नए मकान नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में पूरे परिवार के साथ रह रहा था। रविवार को वह दिग्घी कला स्थित एक स्कूल केंद्र में नीट देकर घर लौटा। कुबेर ने परिजनों को बताया था कि मेरा एग्जाम काफी अच्छा गया है। खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया।

ये भी पढ़ें:बिहार के आरा में मेट्रो के जूनियर इंजीनियर को मारी गोली, मची सनसनी
ये भी पढ़ें:कार में किडनैप कर गला दबा मार डाला, बिहार में जमीन के लिए बुजुर्ग का मर्डर

रविवार की रात करीब 1 बजे कोलकाता से उसकी ममेरी बहन ने उसके पिता को फोन कर बताया कि कुबेर का एग्जाम सही नहीं गया है और वह काफी डिप्रेशन में है। वह कुछ भी कदम उठा सकता है। फोन पर सूचना मिलते ही मृतक के पिता ने कुबेर के रूम में जाकर देखा तो कुबेर अपने रूम में नहीं था। रात 2 बजे परिजनों ने सूचना थाने को दी रविवार की देर रात करीब 2 बजे मृतक के पिता रविशंकर ने घर से फरार होने की सूचना नगर थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि कुबेर ने रविवार की रात करीब 12:30 बजे ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से न्यू होटल उर्वशी में 1400 रुपये का पेमेंट किया है। पुलिस टीम सोमवार की शाम न्यू होटल उर्वशी पहुंचे। पुलिस ने होटल कर्मी से कुबेर का फोटो दिखाकर इसके बारे में जानकारी ली। होटल कर्मी ने बताया की रविवार कि रात करीब 12 बजे रूम लिया था। कुबेर कमरा नंबर 105 में होगा। पुलिस ने कमरा नंबर 105 का ताला तोड़कर देखा तो सीलिंग फैन से फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें:बिहार की वंदे भारत ट्रेनें एक घंटे की देरी से क्यों चल रही हैं, यात्री भी नाराज
ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा, सचिवालय आंतकियों के निशाने पर, ADG ने सभी एसपी को लिखा खत

पुलिस ने होटल के कमरे से नीट एग्जाम का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पर्स, पिट्ठू बैग सहित कई सामान जब्त किया है। परिजन ने कहा कि होटल संचालक ने सूचना क्यों नहीं दी? परिवार वालों ने होटल संचालक पर आरोप लगाया है कि घर से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर रात 12 बजे उसने रूम कैसे दे दिया। रूम देने से पहले परिवार वालों को सूचना क्यों नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में नमामि गंगा प्रोजेक्ट और ऊर्जा विभाग समेत कइयो को नोटिस, क्या है वजह
ये भी पढ़ें:बिहार में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, 8 लोगों की मौत