criminal was killed in an encounter in Agra 4 days ago he had murdered and looted a jewellery showroom owner यूपी में एनकाउंटर में मारा गया एक और क्रिमिनल, 4 दिन पहले शोरूम लूट के बाद की थी ज्वैलर की हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newscriminal was killed in an encounter in Agra 4 days ago he had murdered and looted a jewellery showroom owner

यूपी में एनकाउंटर में मारा गया एक और क्रिमिनल, 4 दिन पहले शोरूम लूट के बाद की थी ज्वैलर की हत्या

यूपी के आगरा में आगरा में शातिर बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गया है। 4 दिन पहले ज्वेलरी शोरूम लूट के बाद मालिक की हत्या की थी। इसके साथ ही उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 08:16 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में एनकाउंटर में मारा गया एक और क्रिमिनल, 4 दिन पहले शोरूम लूट के बाद की थी ज्वैलर की हत्या

यूपी में एक और बदमाश का एनकाउंटर हो गया है। आगरा में सुबह एक शातिर बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गया है। कारगिल चौराहे के पास बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में लूट के बाद सराफा कारोबारी योगेश चौधरी हत्या कांड का मंगलवार सुबह खुलासा हुआ। एक आरोपित बिचपुरी के मघटई निवासी शातिर बदमाश अमन को पुलिस ने मार गिराया। उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।

घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:45 बजे हुई थी, जब दो नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में घुसकर कर्मचारी रेनू को पिस्टल दिखाकर धमककर लूट की थी । शोरूम मालिक योगेश चौधरी ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके सीने में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

पुलिस के मुताबिक, ज्वैलर्स योगेश चौधरी की लूट व हत्याकाडं के मुख्य वांछित अभियुक्त अमन के साथ प्रात: आगरा पुलिस की मुठभेड हुई जिसमें अभियुक्त अमन घायल हुआ। उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। इस संबंध में विविध पक्षों और मानवाधिकार आयोग को सूचना दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:आगरा में बदमाशों का आतंक, ज्वेलर्स मालिक की गोली मारकर हत्या, जेवरात लूटे

आपको बता दें कि भीड़भाड़ वाले कारगिल चौराहा (सिकंदरा) के पास शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.15 बजे दुस्साहसिक घटना हुई थी। दो बदमाशों ने बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में लूटपाट की। सराफा कारोबारी योगेश चौधरी (58) ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने सीने में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। बदमाश लाखों का माल लूटकर ले गए थे।

व्यस्ततम कारगिल चौराहे के पास पहली मंजिल पर बालाजी ज्वैलर्स नाम से शोरूम थी। मालिक योगेश चौधरी का शास्त्रीपुरम मार्ग पर रामा एन्क्लेव में घर है। योगेश के बेटे का दा स्काई नाम से इलाके में रेस्टोरेंट भी है। बताया गया था कि बदमाश करीब दो किलो चांदी, 40 ग्राम सोने के जेवरात लूटकर ले गए थे। पुलिस की दस टीमें खुलासे के लिए लगाई गई। दस टीमों में करीब 50 पुलिसकर्मी है। वहीं, चेकिंग में लापरवाही पर पदम प्राइड चौकी इंचार्ज सुमित मलिक को लाइन हाजिर किया गया था।