रैश ड्राइविंग और स्टंट करने वाले ध्यान दें!झारखंड पुलिस रख रही नजर,लगेगा भारी जुर्माना
रांची में अब रैश ड्राइविंग और स्टंट ड्राइविंग करने वालों की खैर नहीं है। पुलिस अब इस पर कड़ी नजर रख रही है। ऐसी ड्राइविंग कर रील बनाने वालों पर पुलिस की विशेष निगरानी है। लालपुर थाने की पुलिस ने मोरहाबादी मैदान में दो चार पहिया वाहन को जब्त किया है।

रांची में अब रैश ड्राइविंग और स्टंट ड्राइविंग करने वालों की खैर नहीं है। पुलिस अब इस पर कड़ी नजर रख रही है। ऐसी ड्राइविंग कर रील बनाने वालों पर पुलिस की विशेष निगरानी है। लालपुर थाने की पुलिस ने मोरहाबादी मैदान में दो चार पहिया वाहन को जब्त किया है। इन दोनों वाहनों के चालक मोरहाबादी मैदान में स्टंट कर रहे थे। गश्त कर रही पुलिस की टीम ने देखा और दोनों गाड़ी के चालक को पकड़कर थाना ले आई।
पुलिस ने दोनों चालक को तो छोड़ दिया, मगर दोनों के वाहनों को जब्त कर लिया। जुर्माना करने के लिए दोनों चालकों को न्यायालय भेज दिया गया। न्यायालय द्वारा निर्धारित जुर्माने की राशि जमा करने के बाद ही दोनों गाड़ियां छोड़ी जाएंगी। लालपुर थानेदार रूपेश कुमार ने बताया कि मोरहाबादी इलाके में लगातार बाइक व कार से स्टंट करने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया था कि वे ऐसे लोगों की गाड़ियों को तुरंत जब्त करें।
इन इलाकों में करते हैं स्टंट
मोरहाबादी,कर्बला चौक,ओवरब्रिज,कांके रोड,रिंग रोड,नया विधानसभा,पुरुलिया रोड,स्मार्ट सिटी रोड आदि जगहों पर बाइक व कार चालक स्टंट करते हैं। चालक सुबह और रात में स्टंट करते हैं। हालांकि, इनमें से अधिकतर इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई अभियान अब तक नहीं चलाया गया है।
रात दस बजे से ट्रैफिक पुलिस का अभियान
ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि स्टंट करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है। रात दस बजे से यह अभियान फिलहाल कर्बला चौक इलाके में चलाया जा रहा है। इस इलाके में शिकायत मिलती है कि बाइक चालक रात में सड़कों पर स्टंट करते हैं। इसी वजह से स्टंट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अब तक आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां जब्त की जा चुकी है।