Anupama 6 May 2025 Written Update Prem and Raahi Fight and Gautam to Clash Vasundhara Anupama 6 May: प्रेम और राही के रिश्ते में आएगी दरार, मोटी बा के खिलाफ होंगे गौतम और पराग, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 6 May 2025 Written Update Prem and Raahi Fight and Gautam to Clash Vasundhara

Anupama 6 May: प्रेम और राही के रिश्ते में आएगी दरार, मोटी बा के खिलाफ होंगे गौतम और पराग

Anupama 6 May 2025 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड राही और प्रेम के बीच दरार लेकर आएगा और गौतम को मिलेगा उसका नया दुश्मन।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 6 May: प्रेम और राही के रिश्ते में आएगी दरार, मोटी बा के खिलाफ होंगे गौतम और पराग

Anupama Serial Aaj ka Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का मंगलवार का एपिसोड कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आने वाला है। अभी तक जहां चीजें कोठारी परिवार बनाम शाह परिवार थीं, वहीं अब चीजें बिलकुल अलग दिशा में आगे बढ़ने वाली हैं। सीरियल का 6 मई 2025 का एपिसोड शुरू होगा अनुपमा, राघव और किंजल के क्लाउड किचन का बिजनेस आगे बढ़ाने की प्लानिंग को लेकर। राघव जहां कमाल के आइडिया लाएगा वहीं किंजल उन्हें नया कलेवर देगी और आज के वक्त के हिसाब से बदलेगी। उधर कोठारी मेंशन में आर्यन के हाव-भाव से पराग और वसुंधरा कोठारी को शक हो जाएगा कि जरूर वो किसी लड़की के साथ प्यार में है।

आर्यन को माही का अतीत बताएगा प्रेम

मोटी बा अंदाजा लगाएंगी कि शायद ये लड़की माही है। आर्यन जब अपने बड़े भाई प्रेम से मिलेगा तो नाराजगी जाहिर करेगा कि उसने एक वक्त पर माही को धोखा दिया था। प्रेम पूरी बात क्लीयर करेगा और बताएगा कि माही या तो झूठ बोल रही है या उसे गलतफहमी हुई है। प्रेम पूरी बात शुरू से बताएगा कि कैसे माही उसके प्यार में पागल थी लेकिन वो हमेशा राही से प्यार करता था। माही को गलतफहमी हुई कि प्रेम को भी उससे प्यार है और फिर चीजें कैसे खराब होती चली गईं। प्रेम की बातें सुनकर आर्यन को सुकून मिलेगा और फिर बातों बातों में वह बताएगा कि माही ने 'हां' कह दी है और दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।

प्रेम और राही के रिश्ते में आएगी दरार

प्रेम बहुत खुश होगा और दोनों खुशी से झूम रहे होंगे। तभी राही आएगी और इस रिश्ते को सिरे से खारिज कर देगी। राही बताएगी कि क्यों माही ठीक लड़की नहीं है और आर्यन को फुसला रही है। लेकिन आर्यन नहीं समझेगा। प्रेम को गुस्सा आएगा कि जब उसका भाई खुश है तो अब राही चीजें बिगाड़ रही है। आर्यन और राही में बहस होगी और वह कहेगा कि माही ने बताया ही था कि आप ऐसी हैं। आप मानें या ना मानें, हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करेंगे। अब प्रेम जहां आर्यन के सपोर्ट में खड़ा है वहीं राही का कहना है कि वह कभी इस रिश्ते के लिए हां नहीं करेगी। क्योंकि वसुंधरा कोठारी और राही दोनों इस रिश्ते के खिलाफ हैं तो दोनों एक साइड हो जाएंगे।

वसुंधरा कोठारी के खिलाफ होगा गौतम

वहीं आर्यन अपने भाई का साइड लेगा। राही बहुत गुस्से में होगी और इस बारे में बात करने के लिए जब अनु की रसोई पहुंचेगी तो अनुपमा को राघव के लिए नई कपड़े ट्राय कराते देखेगी। यह देखकर वह अपनी मां पर तंज कसेगी और सीधा शाह निवास पहुंचेगी। राही को अपनी मां पर जरा भी भरोसा नहीं है इसलिए वह सीधे जाकर माही से भिड़ जाएगी और वह क्या कर रही है इस बारे में सभी को बताएगी। इधर कोठारी मेंशन में गौतम मोटी बा के खिलाफ हो जाएगा क्योंकि वह उसे कंपनी से निकालकर आर्यन को सारी पावर्स देना चाहती है। पराग को भी यह सच पता चल जाएगा कि मोटी बा उससे झूठ बोल रही थी, और वो लगातार पंखुड़ी के साथ टच में थी। इसके बाद वह भी मोटी बा के खिलाफ हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।