एटीएम बदलकर 98 हजार की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
Sultanpur News - दोस्तपुर के करेथा गोसरपुर निवासी सतवंत सिंह के साथ एटीएम से पैसे निकालने पर ठगी की घटना हुई। दो अनजान व्यक्तियों ने उनका एटीएम कार्ड लेकर उन्हें धोखे से दूसरा कार्ड थमाया, जिसके बाद उनके खाते से...

दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के करेथा गोसरपुर निवासी एक व्यक्ति के साथ हैरान करने वाली ठगी की घटना सामने आई है। सतवंत सिंह दो मई को स्टेट बैंक दोस्तपुर के एटीएम से दो हजार रुपये निकालने गए थे। वहां उन्हें दो अज्ञात ठगों ने अपना शिकार बना लिया। सतवंत सिंह के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे जब वह एटीएम से पैसे निकालकर बाहर आ रहे थे, तभी दो अनजान व्यक्तियों ने उनसे एटीएम कार्ड देखने के लिए लिया। सतवंत ने उन्हें अपना कार्ड दे दिया। इसके बाद आरोपियों ने बड़ी चालाकी से उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड उन्हें थमा दिया।
सतवंत ने यह भी बताया कि उस समय एटीएम पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। घर पहुंचने पर सतवंत को अपने मोबाइल पर अट्ठानबे हजार रुपये की निकासी का संदेश मिला। जिससे उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इस घटना की शिकायत उन्होंने 5 मई को दोस्तपुर थाने में दर्ज कराई। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।