Farmer Killed by Unknown Vehicle in Mukutpur Village अज्ञात वाहन ने किसान को रौंदा, मौके पर मौत, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarmer Killed by Unknown Vehicle in Mukutpur Village

अज्ञात वाहन ने किसान को रौंदा, मौके पर मौत

Mainpuri News - किशनी। थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुटपुर में खेत से वापस लौट रहे किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 6 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन ने किसान को रौंदा, मौके पर मौत

थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुटपुर में खेत से वापस लौट रहे किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। घटना सोमवार की रात 8 बजे की है। ग्रामवासी 52 वर्षीय जिलेदार सिंह पुत्र मेघनाथ शाक्य घर से खेत पर गए थे। देर रात वह खेत से वापस पैदल आ रहे थे।

तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। घटना की कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।