Rampant Wild Elephant Attacks in Gola Villagers Suffer Losses गोला में हाथियों ने मचाया उत्पात, घर तोड़ा, फसलें रौंदी, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRampant Wild Elephant Attacks in Gola Villagers Suffer Losses

गोला में हाथियों ने मचाया उत्पात, घर तोड़ा, फसलें रौंदी

गोला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों ने रकुवा पंचायत के कोराम्बे गांव में घरों की दीवारें तोड़कर राशन और फसलें बर्बाद कर दी हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे रात में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 6 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
गोला में हाथियों ने मचाया उत्पात, घर तोड़ा, फसलें रौंदी

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों भारी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने रकुवा पंचायत के कोराम्बे गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए जगेश्ववर महतो व मानकी महतो के घर की दिवार को तोड़ दिया। जिससे घर में रखे राशन, आलू, कपड़े व अन्य जरूरी सामान बर्बाद हो गया। हाथियों ने खेतों में लगी सब्जियों को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मध्य रात को हाथियों का झुंड गांव में घुस गए और दो घरों की दिवार को ध्वस्त कर दिया और किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।

इधर हाथियों के लगातार विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाथियों के खौफ से ग्रामीण शाम ढलते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ गया है। रात को किसी भी समय हाथी गांव में प्रवेश कर भारी तबाही मचाकर सुबह के समय जंगल की ओर चले जाते हैं। वन कर्मियों ने बताया कि हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि रात में वे अपने घरों से बाहर न निकलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।