दिन में तेज धूप, शाम को बारिश से राहत
Badaun News - जिले में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश हो रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम होते ही बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई।...

जिले में इन दिनो मौसम का मिजाज बार-बार पलटी मार रहा है। आसमान में कभी बादल नजर आ रहें हैं तो कभी तेज धूप लोगों का पसीना छुड़ा रही है। सुबह और शाम के समय चलने वाली ठंडी हवा लोगों को सुकून का अहसास करा रही है। वहीं,बीच-बीच में होने वाली बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। एक बार फिर रात को मौसम का मिजाज बिगड़ी और बारिश हो गई। मंगलवार को सूरज की पौ फटते ही तेज धूप खिल उठी। जैसे-जैसे सूर्यदेव चढ़ते गए,लोगों का गर्मी का अहसास बढ़ता गया। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह से दोपहर तक तेज धूप खिली रही। लेकिन शाम होते ही आसमान में गरज के साथ बादल छा गए और सूरज बादलों की ओट में छिप गया। कुछ देर बाद ठंडी हवा के साथ बूंदाबांदी शुरु हो गई। जिससे मौसम में गिरावट आई और मौसम खुशगवार हो गया। बारिश होते ही लोगों को गर्मी से राहत मिली और लोग सुकून का अहसास करने लगे। जिले में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई है। जिले भर में बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है तो वहीं आकाशीय बिजली भी आसमान में चमकती रही है। वहीं,मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बुधवार को भी धूप के साथ आसमान में बादल छाये रहेंगे। शाम को हवा के साथ बूंदाबादी हो सकती है। अगले एक सप्ताह तक इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना जताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।