पटना के लिए निकला बालक मिला बेसुध
लदनियां के मरनैया गांव के पास एसएसबी कैंप से 17 वर्षीय राहुल कुमार को पुलिस ने बेसुध अवस्था में बरामद किया। वह पटना जाने के लिए निकला था और रविवार से गायब था। उसके दादा ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई...

लदनियां । थाना क्षेत्र के मरनैया गांव के समीप स्थित एसएसबी कैंप के पास से पुलिस ने पटना के लिए घर से निकले चिकनोटवा गांव निवासी बालक राहुल कुमार (17) को बेसुध अवस्था में बरामद किया। उसे बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा गया है। बालक खोजा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभुनारायण यादव के बड़े भाई महावीर यादव के बड़े पुत्र जीबछ यादव का पुत्र है, जो रविवार से गायब था। इस संबंध में उसके दादा महावीर यादव के द्वारा सोमवार की शाम थाने में एक आवेदन दिया गया था। जिस आवेदन के अनुसार उक्त गांव के ही राकेश कुमार यादव व हरिशंकर यादव को आरोपित करते हुए अपहरण किए जाने की बात कही गई थी।
आवेदन अनुसार राहुल अपने गांव चिकनोटवा से पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जयनगर निकला था। लेकिन न तो वह अभी तक पटना पहुंचा और ना ही घर वापस आया। उसका मोबाइल ऑफ आ रहा था। आवेदक के अनुसार उक्त आरोपित व्यक्ति ने बालक का अपहरण कर रखा है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर हड़कत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर महज 12 घंटे के अंदर मंगलवार की सुबह मरनैया स्थित एसएसबी कैंप के पास से बेसुध अवस्था में पड़े बालक को बरामद किया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बरामद लापता बालक का बेसुध अवस्था होने के मामले की सत्यता का पता नहीं चल पाया है। न्यायालय में बयान दर्ज होने के बाद मामला सामने आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।