Three-Year-Old Girl Burned by Boiling Water in Jhajharpur Village मधेपुर में खौलते पानी में मासूम बच्ची पर गिरी, अस्पताल में भर्ती, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsThree-Year-Old Girl Burned by Boiling Water in Jhajharpur Village

मधेपुर में खौलते पानी में मासूम बच्ची पर गिरी, अस्पताल में भर्ती

झंझारपुर के सुन्दर बिराजित गांव में मंगलवार को तीन वर्षीय नानसी पर गर्म पानी गिर गया, जिससे उसका पूरा शरीर झुलस गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सक ने बताया कि बच्ची की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 7 May 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
मधेपुर में खौलते पानी में मासूम बच्ची पर गिरी, अस्पताल में भर्ती

झंझारपुर, निसं। मधेपुर थाना क्षेत्र के सुन्दर बिराजित गांव में तीन वर्ष की एक बच्ची पर मंगलवार को खोलता पानी गिर पड़ा। जिसमें बच्ची का पूरा शरीर झुलस गया। परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जंहा उसकी समुचित चिकित्सा की जा रही है। वह बच्ची सुन्दरबिराजित गांव के प्रहलाद कुमार पासवान की पुत्री तीन वर्षीय नानसी बताई गई है। चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि बच्ची के गला से नीचे पूरा शरीर जला हुआ है। जलन से बचाव के लिए मलहम लगा कर समुचित मेडिसिन दिया गया है। बच्ची के साथ आई मां ने बताया कि वह रसोई घर मे गैस चूल्हा पर चावल के लिए बर्तन में पानी चढ़ा कर थोड़ी देर के लिए बाहर चली गई थी।

बर्तन में पानी खौल रहा था। बच्ची भी उसके साथ रसोईघर में ही थी। उसके जाने के बाद कैसे गर्म पानी का बर्तन गिरा यह वह नहीं देख पाई। लेकिन जब बच्ची के रोने की आवाज सुन रसोईघर पहुंची तो बर्तन गिरा मिला और उसकी बच्ची गर्म पानी में लथपथ थी। चिकित्सक के मुताबिक इलाज के बाद बच्ची की हालत स्थिर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।