श्री हनुमान राम मंदिर के स्थापना दिवस पर कलश यात्रा निकाली
रातू के श्री हनुमान-राम मंदिर में दो दिनी वार्षिकोत्सव के लिए मंगलवार को 251 महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। यात्रा में जल भरकर देवी मंडप होते हुए महिलाएं मंदिर पहुंचीं। बजरंग समिति के सदस्यों ने...

रातू, प्रतिनिधि। श्री हनुमान-राम मंदिर सरना नगर रातू में दो दिनी वार्षिकोत्सव को लेकर मंगलवार को मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 251 महिलाएं शामिल हुई। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर रातू बड़ा तालाब पहुंची, जहां मुख्य पुरोहित द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया गया। इसके बाद जल लेकर देवी मंडप होते हुए कलश यात्रा में शामिल महिलाएं मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा को सफल बनाने में बजरंग समिति के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मधुकर सिंह, उपाध्यक्ष जीतेंद्र लाल सिंदुरिया, उपसचिव कामेश्वर कुमार, उपकोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष संजय गुप्ता, कार्यकारी उपाध्यक्ष पिंटू शर्मा, संयोजक स्वामी नायक, सदस्य संजीव शर्मा, जीतेंद्र कुमार ठाकुर, विजय वर्मा, राजू नायक, संजय साहू, पवन साहू, सीताराम राम, रतन राम, ब्रह्मदेव चौधरी सहित सरना नगरवासियों ने मुख्य भूमिका निभाई।
बुधवार को मंदिर प्रांगण में हवन के बाद महाभंडारा का आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।