india attacks JeM headquarters in Bhawalpur and LeT HQ in Murdike both in Pakistan आतंक की सबसे बड़ी फैक्ट्री पर भारत का हमला, जैश-लश्कर के हेडक्वॉर्टर पर बरसा दिए बम, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsindia attacks JeM headquarters in Bhawalpur and LeT HQ in Murdike both in Pakistan

आतंक की सबसे बड़ी फैक्ट्री पर भारत का हमला, जैश-लश्कर के हेडक्वॉर्टर पर बरसा दिए बम

पहलगाम हमले के बाद उम्मीद के मुताबिक भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा और कड़ा ऐक्शन लिया है। भारत ने मंगलवार की आधी रात आतंकवादियों और उनको पालने वाले पाकिस्तान की छाती पर बम बरसा दिए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
आतंक की सबसे बड़ी फैक्ट्री पर भारत का हमला, जैश-लश्कर के हेडक्वॉर्टर पर बरसा दिए बम

पहलगाम हमले के बाद उम्मीद के मुताबिक भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा और कड़ा ऐक्शन लिया है। भारत ने मंगलवार की आधी रात आतंकवादियों और उनको पालने वाले पाकिस्तान की छाती पर बम बरसा दिए। भारत ने कम से कम 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है। इनमें आंतकवाद की सबसे बड़ी फैक्ट्रियां भी शामिल हैं। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वॉर्टर पर भी हमला किया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हमले बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय और मुर्दिके में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय पर भी किए गए हैं। दोनों ही ठिकाने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत ने सभी 9 लक्ष्यों पर सफलापूर्वक हमले किए हैं।

ये भी पढ़ें:सीमा पार आतंक पर कहर बनकर टूटा भारत, ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम का हिसाब

इन हमलों में कितने आतंकवादी मारे गए हैं इसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि हमलों के बाद पाकिस्तान में अफरातफरी मच गई है। बड़े पैमाने पर आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है।

पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश एक मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर बहावलपुर में रहकर ही भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रचता था। उधर, लश्कर एक तैयबा के ठिकाने पर भी घातक बम बरसाए गए हैं। हेडक्वॉर्टर होने की वजह से कई बड़े आतंकवादियों के मारे जाने की बात तय है। बताया जा रहा है कि राफेल विमानों के जरिए स्कैल्प मिसाइलों को इन ठिकानों पर दागा गया है।

भारत ने साफ किया है कि उसकी कार्रवाई केवल आतंकी ठिकानों तक सीमित रही है, पाकिस्तानी सेना को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था। पाकिस्तान के पाले हुए आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कायराना हमला करते हुए 26 पर्यटकों को मार डाला था। भारत ने आतंकवादियों को कल्पना से कठोर सजा देने का ऐलान किया गया था।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को भारत ने क्यों चुना यह नाम
ये भी पढ़ें:धमाकों के बाद टूटी शहबाज शरीफ की नींद! भारत को चालाक माना; युद्ध की धमकी भी दी