India wreaked havoc on cross-border terrorism gave account of Pahalgam through Operation Sindoor सीमा पार आतंक पर कहर बनकर टूटा भारत, ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम का हिसाब, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia wreaked havoc on cross-border terrorism gave account of Pahalgam through Operation Sindoor

सीमा पार आतंक पर कहर बनकर टूटा भारत, ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम का हिसाब

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पीओके में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
सीमा पार आतंक पर कहर बनकर टूटा भारत, ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम का हिसाब

पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने शब्दों से नहीं बल्कि आतंकवाद को सीधा जवाब गोलों से दिया है। भारत ने उसी जगह चोट की है, जहां से साजिश रची गई थी। बीती रात भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे पर एक सटीक और योजनाबद्ध जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी।

ऑपरेशन के तुरंत बाद भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें “Ready to Strike, Trained to Win” लिखा था। इसके कुछ मिनट बाद ही एक और पोस्ट आया जिसमें लिखा था, “न्याय पूरा हुआ, जय हिंद।” इसके साथ ही आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सरकार ने साफ किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह मापी-तौली गई है और इसका मकसद सिर्फ आतंकी ढांचे को तबाह करना था, न कि किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाना।

9 जगहों पर किया गया स्ट्राइक

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के मुताबिक, कुल 9 जगहों पर सटीक हमले किए गए। इनमें मुजफ्फराबाद, बहावलपुर और कुछ अन्य स्थानों का जिक्र है, जहां धमाकों की आवाजें सुनी गईं। यह भी बताया गया कि इन हमलों के लिए खास सावधानी बरती गई ताकि किसी नागरिक या सैन्य ठिकाने को नुकसान न पहुंचे।

आज दी जाएगी ऑपरेश सिंदूर की पूरी जानकारी

रक्षा मंत्रालय ने कहा, “भारत ने गजब की संयम और परिपक्वता के साथ लक्ष्य चुना और ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह कदम यह साबित करता है कि भारत अब आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार है और जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।” आज दिन में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।