दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल
Bijnor News - मंगलवार रात धामपुर रोड पर दुगरी के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। मृतक सनी का उपचार के दौरान निधन हो गया, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

सड़क दुर्घटना में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार रात धामपुर रोड स्थित दुगरी के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें सनी पुत्र बंटी व नवनीत कुमार पुत्र वीर निवासी खुर्द कादराबाद स्योहारा एवं दूसरी बाइक पर सवार फैसल पुत्र तसलीम व समीर पुत्र सुल्तान निवासी सेढा गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर सनी पुत्र बंटी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों गंभीर घायलों को उपचार के लिए बिजनौर रेफर कर दिया है।
मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।