सेन्ट्रल मार्केट के व्यापारियों ने परिषद को मुहैया कराया पुनर्विचार अपील संबंधित प्रत्यावेदन
Meerut News - मेरठ के सेंट्रल मार्केट के व्यापारी, भूखंड संख्या 661/6 पर बने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में लंबित पुनर्विचार याचिका के बारे में अधिकारियों से मिले। व्यापारियों ने परिषद को...

मेरठ। सेंट्रल मार्केट स्थित आवासीय भूखंड संख्या 661/6 पर भू उपयोग परिवर्तन कर बने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के व्यापारियों ने मंगलवार को आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका के संबंध में जानकारी दी। सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष किशोर वाधवा ने बताया कि व्यापारियों ने सुप्रीम कोर्ट में भूखंड संख्या 661/6 पर बने कॉम्पलेक्स के संबंध में पुनर्विचार याचिका संख्या 3389/2025 दाखिल की हुई है, जो अभी तक लंबित है। जब तक पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, तब तक परिषद की तरफ से कोई कार्यवाही न हो।
इस संबंध में व्यापारियों ने अपना प्रत्यावेदन परिषद अधिकारियों को सौंप दिया है। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में राजीव गुप्ता और रजत गोयल आदि मौजूद रहे। दूसरी तरफ परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि व्यापारियों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लंबित होने की जानकारी दी है। हालांकि परिषद ने कोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए पूरी तैयारी शुरू कर रखी है। अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए मलबे का टेंडर भी जारी कर दिया है, जिसकी तकनीकी बिड 15 मई को खोली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।