हादसे में घायल महिला की मौत, केस दर्ज
Gorakhpur News - घघसरा क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में उसकी मौत हो गई। महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना उस समय हुई जब...

घघसरा। गीडा थाना क्षेत्र के हरैया के पास मार्ग दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल महिला की पीजीआई लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। बेटे की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अंगद कुमार ने बताया कि गीडा क्षेत्र के एकडंगा निवासी एक रिश्तेदार की मौत होने की सूचना पर मां और चाची जाने के लिए हाईवे के किनारे हरैया के पास खड़ी थीं। स्कूटी सवार एक युवती ने उन्हें ठोकर मार दी। जिसमें मां गम्भीर रूप से घायल हो गईं। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।