शालिनी-आलिया मिस फेयरवेल, विशाल-शुभम मिस्टर फेयरवेल
Meerut News - मेरठ में सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन में मंगलवार को फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. पिंटू मिश्रा और अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों ने नृत्य, गीत और...

मेरठ। सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन में मंगलवार को हुई फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शुभारंभ प्राचार्य डॉ.पिंटू मिश्रा, डॉ.भावना ग्रोवर, डॉ.विधि खंडेलवाल एवं डॉ.नेहा सिंह ने किया। विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, मिमिक्री, चुटकुले, कविता और अन्य प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा को मंच से दिखाया। यूजी-पीजी से क्रमश: शालिनी-आलिया मिस और विशाल-शुभम मिस्टर फेयरवेल चुने गए। डॉ.पिंटू मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए अपने लक्ष्यों की ओर समर्पण और जुनून के साथ आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। जनता-सरकार के बीच सेतु है सरकारी मीडिया सुभारती विवि के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग द्वारा सरकारी मीडिया और जनसंपर्क विषय हुए लेक्चर में छात्रों ने उद्देश्यों को समझा।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व उप-निदेशक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सरकारी मीडिया प्रचार का उद्देश्य जनता में विश्वास कायम करना और सरकार एवं जनता के बीच सेतु का काम करना है। यह सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों के बारे में आम जनता को जानकारी प्रदान करती है। विभागाध्यक्ष प्रो.सुभाष चंद्र थलेड़ी ने कहा कि पत्रकारिता और जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के सरकारी मीडिया में रोजगार के अवसर उपलब्ध है। छात्रों ने सरकारी मीडिया से जुड़े सवाल पूछे। इस दौरान राम प्रकाश तिवारी, शिकेब मजीद, दीपक कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।