BJP s One India Great India Program Reviewed in Darbhanga Bihar चुनाव में प्रवासी बिहारियों की बड़ी भूमिका: सांसद, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBJP s One India Great India Program Reviewed in Darbhanga Bihar

चुनाव में प्रवासी बिहारियों की बड़ी भूमिका: सांसद

दरभंगा में भाजपा के एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने प्रवासी बिहारियों को एनडीए सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 7 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
चुनाव में प्रवासी बिहारियों की बड़ी भूमिका: सांसद

दरभंगा। भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम सहित राष्ट्रीय नेतृत्व स्तर के कई नेता उपस्थित रहे। दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र के 11 जिलों में रह रहे प्रवासी बिहारियों तथा मिथिलावासियों के बीच विभिन्न बैठकों के माध्यम से प्रवासियों को केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रवासी बिहारियों बड़ी भूमिका होगी। सांसद ने राष्ट्रीय महामंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें इस अभियान की जो जिम्मेदारी मिली है उसका वे ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं।

निष्ठा व त्याग का प्रतीक हैं मां जानकी : सांसद दरभंगा। निष्ठा, त्याग व पवित्रता की प्रतीक मां जानकी के आदर्श आज के युग में पहले से भी अधिक प्रासंगिक है। धरती पुत्री मां जानकी का प्राकट्य दिवस को धूमधाम से मनाया जाए। जगतजननी मां जानकी के पावन प्राकट्योत्सव पर्व जानकी नवमी की शुभकामनाएं देते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने ये बातें कही। सांसद डॉ. गुप्ता ने मिथिला-मैथिली से जुड़े सभी संस्थानों से मिथिला के हर घर में जानकी पूजन सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।