अपडेट1 ::: भारत ने पाकिस्तान और पीओके के नौ ठिकानों पर हमला किया
भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में कई ठिकानों पर हमला किया। बहावलपुर में आतंकी मसूद अजहर का मदरसा भी हमले का शिकार हुआ। पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, भारत ने तीन मिसाइलें दागीं,...

ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित आतंकी मसूद अजहर का मदरसा भी भारतीय हमले का शिकार पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की सीमा पर तीन मिसाइलें दागीं नई दिल्ली/ इस्लामाबाद, एजेंसियां। केंद्र सरकार ने एक बयान में पुष्टि की है कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात लगभग 1:30 बजे भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ ठिकानों पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। दो सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के बहावलपुर शहर में स्थित मदरसा भी भारतीय हमले का शिकार हुआ है। जानकारी के अनुसार यह सेमिनरी (मदरसा) आतंकी मसूद अजहर का ठिकाना है।
रॉयटर्स के प्रत्यक्षदर्शियों और एक पाकिस्तानी टीवी चैनल ने बुधवार को खबर दी है कि पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद शहर के आसपास के पहाड़ों में और क्षेत्र के दो अन्य स्थानों पर कई जोरदार विस्फोट सुने गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोटों के बाद मुजफ्फराबाद की बिजली गुल हो गई। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि विस्फोट किस कारण से हुए। भारतीय सेना ने कहा कि भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई में किसी भी सैन्य ठिकाने को निशना नहीं बनाया गया है। उधर, पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारत ने बुधवार तड़के सीमा पार कर पाकिस्तानी कब्जे वाले इलाके में तीन मिसाइलें दागीं। तीन सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार मिसाइलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और देश के पूर्वी पंजाब प्रांत में कई स्थानों पर हमला किया। अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर यह बात कही क्योंकि उन्हें मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया था। किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है और सेना या सरकार की ओर से हमले के बारे में तत्काल कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। मालूम हो कि भारत की कार्रवाई के भय से पाकिस्तान ने अपने देश में छिपे आतंकियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें गुप्त स्थानों पर भी छिपा दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।