पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से चार लुटेरे घायल
Meerut News - मवाना में तिगरी के जंगल में कार सवार लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। ये बदमाश दो दिन पहले मिल रोड पर शराब ठेके पर लूट की वारदात में शामिल थे। पुलिस ने...

मवाना। तिगरी के जंगल में कार सवार लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए। दो दिन पहले इन बदमाशों ने मिल रोड पर शराब ठेके पर सेल्समैन से लूट की थी। मंगलवार रात मवाना पुलिस तिगरी मुबारकपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। कार में सवार लोग पुलिस के सामने से गुजरे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार सवारों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की घेराबंदी पर कार छोड़कर बदमाश भागने लगे। पुलिस की गोली चारों बदमाशों के पैर में लगी। घायल बदमाशों को लेकर पुलिस नगर के सरकारी अस्पताल पहुंची।
पूछताछ में पता लगा कि चारों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बदमाशों ने बताया दो दिन पहले मिल रोड स्थित शराब ठेके के सेल्समैन अशोक से मारपीट कर नगदी, शराब लूट ली थी। पुलिस के अनुसार बदमाशों की पहचान रजनीश निवासी जंझेडी, अंकित ढिकोली, विनीत निवासी किठौर व शिवम निवासी सकोती के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि रजनीश, शिवम, विनीत थाना सिविल लाइन से वांछित हैं। तीनों पर 25-25 हजार का इनाम है। तीनों के खिलाफ मवाना थाने पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।