ब्रेन हेमरेज से युवक की मौत, मातम
ब्रेन हेमरेज से युवक की मौत, मातम

रामगढ़ चौक, ए.सं.। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्लो पंचायत के दुरडीह गांव निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता ब्रह्मदेव यादव के पुत्र अजय कुमार का ब्रेन हेमरेज के कारण इलाज के क्रम में पीएमसीएच पटना में निधन हो गया। मंगलवार की शाम उक्त युवक का शव गांव पहुंचा तो मातम छा गया। चर्चित युवा सामाजिक कार्यकर्ता के नाम से जाने वाले अजय कुमार के निधन से युवा बेहद दुखी है। परिजनों के अनुसार मृतक अजय कुमार धार्मिक कार्यों के अलावे सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। ब्रेन हेमरेज होने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया था जहां उनका इलाज के दौरान मंगलवार को निधन हो गया।
युवक की असमय मौत से परिजनों में कोहराम सा मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।