नीट परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों में पारिश्रमिक को लेकर रोष
Kushinagar News - कुशीनगर में नीट (यूजी) 2025 परीक्षा के कक्ष निरीक्षकों को उनके पारिश्रमिक में कमी के कारण आक्रोश है। परीक्षा केंद्र के अध्यक्षों द्वारा 3000 रुपये के बजाय 1500 से 2400 रुपये का भुगतान किया गया। यह...

कुशीनगर। निज संवाददाता जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर तीन दिन पूर्व हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) 2025 में शामिल कक्ष निरीक्षकों में मिलने वाले पारिश्रमिक को लेकर आक्रोश है। पारिश्रमिक बांटने की जिम्मेदारी परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्षों को थी। आधा-अधूरा पारिश्रमिक मिलने का मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) -2025 पिछले 4 मई दिन रविवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक जिले के उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना, उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना, हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना, किसान इंटरमीडिएट कॉलेज साखोपार, बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर, बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर, श्री गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज हाटा और भगवान महावीर पीजी कॉलेज पावानगर समेत आठ कॉलेजों में बने परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई थी।
परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व अभ्यर्थियों को इंट्री दी गई थी। इंट्री के दौरान गेट पर अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक जांच के साथ फोटो सीन किया गया। परीक्षा की सुचिता के लिए अभ्यर्थियों का पूरी तरह सत्यापन किया गया। परीक्षा में कुल 4200 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 54 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। परीक्षा कुल 4146 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। एक कमरे में 24 अभ्यर्थियों को बैठाया गया था तथा प्रत्येक कमरे में दो कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रत्येक 12 अभ्यर्थियों पर एक कक्ष की ड्यूटी लगाकर परीक्षा आयोजित कराई गई। जिले में करीब 350 कक्ष निरीक्षकों को तैनात किया गया था। प्रत्येक कक्ष निरीक्षक को तीन हजार रूपये पारिश्रमिक मिलना था, लेकिन जिले के अधिकांश परीक्षा केंद्र संचालकों ने कक्ष निरीक्षक को तीन हजार की जगह 15 सौ से लगायत 24 सौ रूपये का भुगतान किया है। इसे लेकर कक्ष निरीक्षकों में आक्रोश है। जनपद में नीट परीक्षा शांतिपूर्ण व सुचिता पूर्ण संपन्न कराई गई है। कक्ष निरीक्षकों के पारिश्रमिक का भुगतान केंद्राध्यक्ष के माध्यम से होना था। कक्ष निरीक्षकों को आधा अधूरा पारिश्रमिक देने की जानकारी नहीं है। पारिश्रमिक को सीधे खाते के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना होता है। -उमेश पांडेय, प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय गांगरानी व नोडल नीट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।