रवींद्रनाथ टैगोर की मनायी गई जयंती
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पांकी रोड स्थित आरएन टैगोर पब्लिक हाई स्कूल में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायी गई। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य अरविंद कुमा

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के पांकी रोड स्थित आरएन टैगोर पब्लिक हाई स्कूल में बुधवार को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायी गई। प्राचार्य अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता व शिक्षक मनोज कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पेंटिंग, भाषण व गीत-संगीत प्रतियोगिता भी कराई गई। शिवानी, प्रिया, इशिका, बिक्की, शुभम, ऋषी, अंश, नयन, अनन्या, राधिका आदि छात्र-छात्राओं ने सक्रियता से भाग लिया। विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर, कवि, लेखक, नाटककार, चित्रकार, संगीतकार के साथ प्रखर राष्ट्रभक्त एवं प्रकृति प्रेमी भी थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाते हुए भारत को शांति निकेतन जैसा संस्थान दिया।
शिक्षक कपिल कुमार प्रजापति, मनोज चौबे, सूर्यकांत पासवान, फैजान खान, श्रद्धा कुमारी, अंजू शुक्ला, प्रीति कुमारी, विवेक कुमार, प्रभात रंजन पांडेय, आकांक्षा कुमारी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।