एयर स्ट्राइक को लेकर चर्चाओं का रहा बाजार गर्म,लोगों में दिखी खुशी
साहिबगंज में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की खबर से लोगों में खुशी का माहौल है। शहर के विभिन्न चौकों पर लोग इस सफलता पर चर्चा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी व सेना की...

पांच जगह पांच रिपोर्टर: साहिबगंज। पाकिस्तान की आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक को लेकर यहां लोगों में काफी खुशी देखी गई। बुधवार की सुबह होते होते एयर स्ट्राइक की खबर आग की तरह फैल गयी। लोग मोबाइल, टीवी आदि पर इसकी खबर ढुंढकर देखने लगे। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुए सेना के हमले की खबर से लोगों ने राहत की सांस ली। इस विषय पर शहर के चौक चौराहों पर चर्चा का बाजार गर्म रहा। लोग भारतीय सेना के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। सभी में बस एक ही चर्चा की सेना व केन्द्र सरकार ने जो कर दिखाया वह अविस्मरणीय व अद्वितीय है।
इसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। खासतौर पर युवा वर्ग आतंकी ठिकानों पर हुए एयर स्ट्राइक को भारत के स्वर्णिम युग की शुरूआत बताते हैं। शहर के कई चौक, चौराहों पर,चाय-पान की दुकानों पर बस एक ही चर्चा एयर स्ट्राइक की रही। 1. धर्मशाला चौक: समय सुबह के 9.15 बजे शहर के धर्मशाला चौक पर सुबह से काफी चहल पहल है। यहां पर हर तबके के लोगों का सुबह से जमावड़ा रहता है। यहां के चायपान की दुकानों पर लोग चाय की चुस्की लेते सिर्फ एयर स्ट्राइक पर ही चर्चा कर रहे हैं। कोई इसे मोदी का कमाल बता रहे थे तो कोई देश की सेना का हिम्मत व ताकत की प्रशंसा कर रहे हैं। सभी का यही कहना है की यह होना जरुरी थी। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत भारतीय सेना ने पहलगाम की घटना का अच्छा जवाब दिया है । पाक पोषित नौ आतंकी केन्द्रों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम के शहीदों का सच्ची श्रद्धांजलि दी है। 2. पटेल चौक: समय सुबह के 10 बजे पटेल चौक शहर के व्यस्तम चौक में शुमार है। यहां पर सुबह से देर शाम तक लोगों ने खासी भीड़ रहती है। आज सुबह से इस चौक पर आज सुबह से ही बस एयर स्ट्राइक की चर्चा हो रही। इसे लेकर लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते भारत माता का जयकारा भी लगाया । यहां पर आये अमर सिंह, कुंदन पासवान, अमित सिन्हा आदि ने कहा की यह एयर स्ट्राइक ने समूचे विश्व को भारत की क्षमता व सैन्य बल का अहसास करा दिया। इसके लिए पीएम मोदी, सेना धन्यवाद के पात्र हैं। 03. बादशाह चौक: समय पूर्वाह्न 11 बजे शहर के बादशाह चौक पर कई खान पान की दुकानें हैं। यहां भी एयर स्ट्राइक को लेकर लोगों में खूब चर्चा हो रही है। एक दूसरे से मिलने पर लोग सिर्फ इसी मसले पर बात करते दिखे। अधिकांश लोगों के चेहरे पर इस खबर को लेकर काफी सुकून है। इस चौक पर कई लोगों ने एक दूसरे को इसी खुशी में मिठाई भी खिलाये। यहां स्थित एक मिठाई दुकान पर आये एक ग्राहक ने तो दुकानदार को ही कहा की भाईजी पाकिस्तान के आतंकी अड्डा के मिट्टी में मिला दिया गया है तो इस खुशी में आपकों मिठाई खिलाना होगा। दुकानदार भी दिलदार निकले और कहा की जो और जितना खाना है खाओं भाई आज काफी खुशी का दिन है। 04: स्वामी विवेकानंद चौक: अपराह्न 12.23 बजे यह चौक शहर की प्रसिद्ध चौक में शामिल है और शहर की राजनीतिक गतिविधियों का केन्द्र भी है। यहां पर सभी प्रमुख दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं का जुटान होता है । मौके पर मौजूद कई लोगों ने एयर स्ट्राइक को अत्यंत सराहनीय बताते इसे आतंक पर भारत की सबसे बड़ी चोट कही है। यहां के कई दुकानदार भी इससे काफी हर्षित दिखे और सेना व पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे। सभी काफी खुश दिख रहे थे। इसे पहलगाम हमले का सीधा जवाब बताते हुए कहा कि अब पहले का भारत नहीं है । विश्व के अन्य देश अब यह ना सोचे की भारत कमजोर है। अब यह अपनी ताकत के भरोस हो गया है। 05. ग्रीन होटल चौक, समय: अपराह्न 04.30 बजे ग्रीन होटल चौक पर भी काफी आवाजाही व जमावड़ा लगता है। हालांकि यहां की दुकानें सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर शाम चार बजे के पहले बंद हो गई थी । लोग घर-दुकान के बाहर बस एक ही चर्चा एयर स्ट्राइक की कर रहे थे। कई लोगों ने इसे आतंक के खिलाफ सराहनीय पहल व कारर्वाइ कही। किसी ने कहा की देश की सेना ने सिन्दूर मिटाने का बदला ऑपरेशन को ऑपरेशन सिन्दूर नाम देकर किया। यह पहलगाम में शहीद उन माता-बहनों के लिए उनके सिन्दूर व सुहाग के बदले लिया गया बदला है । शहीदों के प्रति बहुत बड़ी श्रद्धाजलि है। इसके लिए सेना की हिम्मत को सभी ने सलाम किया है और आगे भी उनका हौसला ऐसा ही बना रहे इसकी प्रार्थना की है। फोटो: 100:ग्रीन होटल चौक 101:बादशाह चौक-सब्जी मंडी रोड 102:बाटा चौक 104: आर्य समाज -धर्मशाला रोड 132:पटेल चौक सूना पड़ा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।