Haryana jawans martyred in Pakistani shelling were responding to firing across the border पाकिस्तानी गोलाबारी में हरियाणा के जवान शहीद, सरहद पार फायरिंग का दे रहे थे जवाब, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHaryana jawans martyred in Pakistani shelling were responding to firing across the border

पाकिस्तानी गोलाबारी में हरियाणा के जवान शहीद, सरहद पार फायरिंग का दे रहे थे जवाब

साल 2014 में आर्मी भर्ती हुई दिनेश शर्मा जम्मू के पुंछ में तैनात थे। भारतीय एयरस्ट्राइक के बाद पाक द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही थी। शर्मा उन्हीं फायरिंग का जवाब देते हुए शहीद हुए।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी गोलाबारी में हरियाणा के जवान शहीद, सरहद पार फायरिंग का दे रहे थे जवाब

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से बौखलाया पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारी गोलाबारी कर रहा है। आज सुबह जम्मू के पुंछ में हुई इसी तरह की फायरिंग में हरियाणा के लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए हैं। वह पलवल के रहने थे और इन दिनों उनकी पोस्टिंग बारामूला में थी। इसकी पुष्टि डीसी हरीश कुमार वशिष्ठ ने की है।

पाकिस्तानी फायरिंग का दे रहे थे जवाब

32 साल के दिनेश शर्मा 2014 में आर्मी में भर्ती हुए थे। वह जम्मू के पुंछ में तैनात थे। एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ था और सुबह से ही पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही थी। वह अपने साथियों सहित पुंछ में पाकिस्तानी फायरिंग का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से फेंका गया एक गोला उनके सामने आ गिरा और ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में जवान दिनेश और उनके 5 साथी बुरी तरह से घायल हो गए और दिनेश वीरगति को प्राप्त हो गए।

दो बच्चे हैं और उनकी पत्नी प्रेग्नेंट

सेना की ओर से सुबह ही उनके परिवार को इस घटना के बारे में बता दिया गया था। अब कल शहीद की पार्थिव शरीर पलवल के मोहम्मदपुर गांव में लाया जाएगा और फिर यहीं राजकीय सम्मान के साथ दिनेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिनेश कुमार शर्मा के दो बच्चे हैं और उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं।

शहीद दिनेश की पत्नी सीमा वकील हैं। वह परिवार के साथ पलवल में रहती हैं। दिनेश अपने परिवार में पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो छोटे भाई कपिल और हरदत्त भी अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए हैं।

रिपोर्ट: मोनी देवी

operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।