Sindoor effect trading in pakistan stock exchange halted after 7 percent crash check detail ऑपरेशन सिंदूर से घुटनों पर आया पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज, बंद करनी पड़ी ट्रेडिंग, निवेशक सहमे, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sindoor effect trading in pakistan stock exchange halted after 7 percent crash check detail

ऑपरेशन सिंदूर से घुटनों पर आया पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज, बंद करनी पड़ी ट्रेडिंग, निवेशक सहमे

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में हाहाकार मचा हुआ है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारी बिकवाली की वजह से ट्रेडिंग रोकने की नौबत आ गई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर से घुटनों पर आया पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज, बंद करनी पड़ी ट्रेडिंग, निवेशक सहमे

Operation Sindoor effect: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में हाहाकार मचा हुआ है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को पाकिस्तान के इंडेक्स कराची स्टॉक एक्सचेंज में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। हालात इतने बदतर हो गए कि स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग रोक दी गई। करानी स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स के दिन की ट्रेडिंग रेंज 1,01,599 अंक से 1,11,881 अंक के बीच रही। वर्तमान में इंडेक्स की ट्रेडिंग 1,02,000 अंक के नीचे है।

इससे पहले बुधवार को भी कराची स्टॉक एक्सचेंज में कुछ देर के लिए कारोबार ठप करने की नौबत आई थी। बता दें कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें कई आतंकवादियों के मारे जाने और उनके ठिकाने नष्ट होने की सूचना है।

लगातार चौथे दिन गिरावट

पाकिस्तान के शेयर बाजार में गिरावट का यह लगातार चौथा दिन है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को भी पाकिस्तानी शेयरों में गिरावट देखी गई थी। बुधवार को पाकिस्तान के शेयरों में 6.2% तक की गिरावट आई थी, लेकिन कारोबार के अंत में नुकसान की थोड़ी भरपाई हुई लेकिन 3.09% की गिरावट दर्ज की गई।

अप्रैल में भी बने थे ऐसे हालात

पाकिस्तान के शेयर बाजार में 7 अप्रैल को भी कुछ ऐसे ही हालात बने थे। बेंचमार्क कराची स्टॉक एक्सचेंज-100 में 8,000 से अधिक अंक की गिरावट के कारण एक घंटे के लिए कारोबार स्थगित कर दिया गया था। सूचकांक पिछले बंद स्तर से 3,882.18 या 3.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,14,909.48 पर बंद हुआ।

बेफिक्र है भारत का बाजार

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में मचे हाहाकार के उलट भारतीय बाजार बेफिक्र है। भारतीय बाजार में गुरुवार को बिकवाली जरूर थी लेकिन बुधवार को पॉजिटिव क्लोजिंग हुई। सप्ताह के तीसरे दिन ट्रेडिंग के दौरान उतार-चढ़ाव का माहौल जरूर था लेकिन कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 105.71 अंक यानी 0.13 प्रतिशत चढ़कर 80,746.78 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 34.80 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 24,414.40 अंक पर बंद हुआ।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।