Vijay Kedia holds Om Infra 24 Lakh Share company bagged 129 crore rupee order stocks jumped over 8 Percent विजय केडिया के पास इस कंपनी के 2400000 शेयर, मिला 129 करोड़ रुपये का काम, रॉकेट बने शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vijay Kedia holds Om Infra 24 Lakh Share company bagged 129 crore rupee order stocks jumped over 8 Percent

विजय केडिया के पास इस कंपनी के 2400000 शेयर, मिला 129 करोड़ रुपये का काम, रॉकेट बने शेयर

129 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद ओम इंफ्रा लिमिटेड के शेयर गुरुवार को इंट्राडे में 8% से ज्यादा चढ़कर 122.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया का ओम इंफ्रा पर बड़ा दांव है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
विजय केडिया के पास इस कंपनी के 2400000 शेयर, मिला 129 करोड़ रुपये का काम, रॉकेट बने शेयर

स्मॉलकैप कंपनी ओम इंफ्रा लिमिटेड के शेयर गुरुवार को इंट्राडे में 8 पर्सेंट से अधिक उछलकर 122.30 रुपये पर जा पहुंचे। 129 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है। ओम इंफ्रा को यह ऑर्डर उत्तर प्रदेश में एक वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए मिला है। इस प्रोजेक्ट को 24 महीने में पूरा किया जाना है। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भी ओम इंफ्रा लिमिटेड पर बड़ा दांव है।

विजय केडिया के पास हैं कंपनी के 2400000 शेयर
दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया के पास ओम इंफ्रा लिमिटेड के 2400000 शेयर हैं। कंपनी में विजय केडिया की हिस्सेदारी 2.49 पर्सेंट है। विजय केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए ओम इंफ्रा लिमिटेड पर दांव लगाया है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा मार्च 2025 तिमाही तक का है। क्वांट म्यूचुअल फंड का भी ओम इंफ्रा लिमिटेड पर बड़ा दांव है। क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के पास ओम इंफ्रा के 39,12,619 शेयर हैं।

ये भी पढ़ें:रॉकेट बने कूलर कंपनी के शेयर, 65% बढ़ा मुनाफा, 400% डिविडेंड बांटने का ऐलान

पांच साल में शेयरों में 880% से ज्यादा का उछाल
ओम इंफ्रा लिमिटेड (Om Infra Limited) के शेयरों में पिछले पांच साल में 880 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को 11.95 रुपये पर थे। ओम इंफ्रा लिमिटेड के शेयर 8 मई 2025 को 122.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले तीन साल में ओम इंफ्रा के शेयरों में 210 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 175 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 227.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 94 रुपये है। हालांकि, पिछले 6 महीने में ओम इंफ्रा के शेयरों में 23 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।