Elon musk company Tesla India country head Prashanth Menon steps down एलन मस्क की कंपनी से इस भारतीय ने दिया इस्तीफा, चीन की टीम को दी गई जिम्मेदारी!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Elon musk company Tesla India country head Prashanth Menon steps down

एलन मस्क की कंपनी से इस भारतीय ने दिया इस्तीफा, चीन की टीम को दी गई जिम्मेदारी!

एलन मस्क की अगुआई वाली टेस्ला के भारत में कंट्री हेड प्रशांत मेनन ने इस्तीफा दे दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क की कंपनी से इस भारतीय ने दिया इस्तीफा, चीन की टीम को दी गई जिम्मेदारी!

Elon Musk: अरबपति एलन मस्क की कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने गुरुवार को बताया कि एलन मस्क की अगुआई वाली टेस्ला के भारत में कंट्री हेड प्रशांत मेनन ने इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता की दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कार बाजार में अपनी कारें लॉन्च करने की योजना से पहले दिया गया है। मेनन कंपनी में नौ साल के कार्यकाल के बाद टेस्ला इंडिया के बोर्ड के अध्यक्ष पद से हट रहे हैं। इस बीच, टेस्ला की चीन की टीमें भारत में ऑपरेशनल देखरेख करेंगी, हालांकि अभी तक उनके उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

भारत में चल रही शोरूम खोलने की तैयारी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहन कार निर्माता ने इस साल मार्च में मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने के लिए लीज डील पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे भारत में परिचालन शुरू करने की उसकी योजना फिर से शुरू हो गई। मिंट की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बाज़ारों में टेस्ला के लॉन्च से पहले, मस्क आयात शुल्क में कटौती पर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला तत्काल विनिर्माण योजनाओं के बिना कम आयात शुल्क के साथ भारत में प्रवेश करना चाहती है।

ये भी पढ़ें:चीन ने लगाया इन भारतीय कंपनियों पर भारी भरकम टैरिफ, शेयर क्रैश, बेचने की होड़

कंपनी की खराब तिमाही नतीजे

बता दें कि टेस्ला ने 2025 की पहली तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 71% की साल-दर-साल गिरावट देखी, जो ऑटोमोटिव मांग में कमी और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण प्रभावित हुई। कंपनी ने जनवरी-मार्च अवधि के लिए 409 मिलियन डॉलर का प्रॉफिट पोस्ट किया। तिमाही के लिए इसका रेवेन्यू घटकर 19.34 बिलियन डॉलर रह गया, जो साल-दर-साल 9% कम है। इस अवधि के लिए परिचालन आय 399 मिलियन डॉलर रही।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।