BSE Advisory warn to stock market investors of cyber threats tightens Security टेंशन के बीच शेयर बाजार पर खतरा! अलर्ट मोड में BSE, जारी किया सर्कुलर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BSE Advisory warn to stock market investors of cyber threats tightens Security

टेंशन के बीच शेयर बाजार पर खतरा! अलर्ट मोड में BSE, जारी किया सर्कुलर

BSE Advisory: बीएसई ने बाजार निवेशकों को संभावित ‘‘अधिक प्रभावित’’ वाले साइबर हमलों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।

Varsha Pathak भाषाThu, 8 May 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
टेंशन के बीच शेयर बाजार पर खतरा! अलर्ट मोड में BSE, जारी किया सर्कुलर

BSE Advisory: बीएसई ने बाजार निवेशकों को संभावित ‘‘अधिक प्रभावित’’ वाले साइबर हमलों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। बीएसई ने एक सर्कुलर में कहा कि बाजार निवेशकों को सिस्टम के सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करना होगा और किसी भी मामले में तय उचित प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भारत ने पहलगाम आंतकवादी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर पर मिसाइल हमले किए हैं।

बीएसई ने क्या कहा?

बीएसई ने बाजार सहभागियों से ‘‘ संभावित साइबर जोखिमों से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा हैं। इन खतरों में रैनसमवेयर, आपूर्ति श्रृंखला में घुसपैठ, डीडीओएस हमले, वेबसाइट को खराब करना और मैलवेयर जैसे उच्च प्रभाव वाले साइबर हमले शामिल हैं।’’ परिपत्र में कहा गया कि इन उपायों का उद्देश्य सुरक्षित बाजार सुनिश्चित करना है।

ये भी पढ़ें:₹60 के नीचे आ गया ₹2400 वाला यह शेयर, लगातार टूट रहा भाव, 20 दिन से लोअर सर्किट
ये भी पढ़ें:मिसाइल हमले के बाद दहाड़ रहे ये शेयर, खरीदने की मची लूट, कंपनियों की बढ़ी डिमांड

क्या है डिटेल

यह निर्देश भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल से प्राप्त एक परामर्श के बाद आया है, जिसमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं व बीमा क्षेत्र में कार्यरत भारतीय संगठनों को विशेष रूप से लक्ष्य बनाकर अंजाम दिए जा रहे साइबर खतरे के अभियान का उल्लेख किया गया था। सूत्रों ने बताया कि बीएसई तथा एनएसई ने अंतरराष्ट्रीय उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी वेबसाइट ब्लॉक करके एहतियाती कदम उठाए हैं। इसके अलावा बैंकों ने भी किसी भी साइबर खतरे से बचने के लिए अपने साइबर सुरक्षा तंत्र को मजबूत किया है।

गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।