Bharat Dynamics Cochin Shipyard Mazagon Dock another defence stocks skyrocket amid indo pak conflict मिसाइल हमले के बाद दहाड़ रहे ये शेयर, खरीदने की मची लूट, टेंशन के बीच कंपनियों की बढ़ी डिमांड, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharat Dynamics Cochin Shipyard Mazagon Dock another defence stocks skyrocket amid indo pak conflict

मिसाइल हमले के बाद दहाड़ रहे ये शेयर, खरीदने की मची लूट, टेंशन के बीच कंपनियों की बढ़ी डिमांड

India-Pakistan conflict: शेयर बाजार में लगतार डिफेंस कंपनी के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है। गुरुवार के कारोबारी सेशन में डिफेंस शेयरों तेजी आई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
मिसाइल हमले के बाद दहाड़ रहे ये शेयर, खरीदने की मची लूट, टेंशन के बीच कंपनियों की बढ़ी डिमांड

India-Pakistan conflict: शेयर बाजार में लगतार डिफेंस कंपनी के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है। गुरुवार के कारोबारी सेशन में डिफेंस शेयरों तेजी आई। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। इससे डिफेंस कंपनी की डिमांड बढ़ने की उम्मीद हैं। ऐसे में गुरुवार को भारत डायनेमिक्स के शेयर की कीमत 3 प्रतिशत बढ़कर ₹1,492.90 हो गई। इस बीच, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में क्रमशः 1.82 प्रतिशत और 0.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 1.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

क्या है डिटेल

निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में गुरुवार को 1.10 प्रतिशत की उल्लेखनीय उछाल देखी गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में इसी तरह की गिरावट के बाद 7,016.50 पर पहुंच गया। बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस स्टॉक में 6 प्रतिशत तक की भारी गिरावट आई। बाजार एनालिस्ट के अनुसार, हाल के सत्रों में, खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद डिफेंस स्टॉक में पहले से ही जोरदार तेजी देखी गई है। नतीजतन, कुछ निवेशक मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव के कारण मुनाफावसूली कर रहे हैं या सतर्क रुख अपना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:युद्ध जैसे हालात के बीच रॉकेट बने शेयर, भारत-पाक टेंशन से चीन के बाजार में जश्न
ये भी पढ़ें:₹1,70,000 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा फायदा, खरीदने टूटे निवेशक

भारत-पाकिस्तान टेंशन

7 मई, 2025 को भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत मिसाइल हमलों की एक श्रृंखला को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के नौ स्थलों को निशाना बनाया गया, जहां आतंकवादी ढांचे मौजूद थे। ये हमले जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए जवाबी हमले थे, जहां पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों पर आरोप लगाए गए थे कि इस घटना में 26 भारतीय पर्यटक मारे गए थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।