Tyre company this stock may up to to 170000 rupees per share expert says buy ₹1,70,000 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा फायदा, खरीदने को टूट पड़े निवेशक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tyre company this stock may up to to 170000 rupees per share expert says buy

₹1,70,000 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा फायदा, खरीदने को टूट पड़े निवेशक

इस कंपनी के शेयर पर मार्केट एनालिस्ट बुलिश हैं और खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
₹1,70,000 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा फायदा, खरीदने को टूट पड़े निवेशक

Stock To Buy: टायर बनाने वाली कंपनी के शेयर पर मार्केट एनालिस्ट बुलिश हैं और खरीदने की सलाह दे रहे हैं। यह शेयर - देश का सबसे महंगा शेयर है। हम बात कर रहे हैं एमआरएफ लिमिटेड के शेयरों (MRF shares) की। कंपनी के शेयर इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवर को 143248.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शानदार मार्च तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने गुरुवार, 8 मई को एक नोट में कहा कि टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ लिमिटेड के शेयरों में 20% की वृद्धि की संभावना जताई है।

क्या है टारगेट प्राइस

सीएलएसए ने एमआरएफ को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है और इस शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को 30% बढ़ाकर करीबन ₹1 लाख 70 हजार यानी ₹1,68,426 प्रति शेयर कर दिया है, जबकि पहले यह टारगेट ₹1,28,599 था। संशोधित टारगेट का मतलब मौजूदा स्तरों से 20% की संभावित वृद्धि से है। सीएलएसए का लक्ष्य भी एमआरएफ के लिए बाजार में सबसे ऊंचा है, जो आनंद राठी के ₹1,65,000 से अधिक है, जिसे पहले ₹1,60,000 से भी अधिक बढ़ा दिया गया था। सीएलएसए ने कहा कि एमआरएफ के नतीजे आम सहमति की उम्मीदों से बेहतर रहे, जिसकी वजह कच्चे माल की कम लागत और दिसंबर तिमाही में कंपनी द्वारा की गई कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सकल मार्जिन में वृद्धि है। उसे उम्मीद है कि सकल मार्जिन में यह वृद्धि जारी रहेगी, क्योंकि इनपुट लागत में नरमी जारी रहेगी, खासकर कच्चे तेल पर आधारित डेरिवेटिव, जिसका असर सितंबर तिमाही से और अधिक दिखेगा।

ये भी पढ़ें:पाक से युद्ध जैसे हालात में विदेशी निवेशकों का भारत पर बढ़ा भरोसा, दे रहे साथ
ये भी पढ़ें:अमेरिका कर रहा है एक डील, ट्रंप ने दिए संकेत, इस भारतीय कंपनी के शेयर बने रॉकेट

सीएलएसए की राय

सीएलएसए ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि घरेलू प्राकृतिक रबर की कीमतों में अभी सुधार आना बाकी है, तथा आने वाले महीनों में मार्जिन में विस्तार की गुंजाइश है।" उन्होंने कहा कि एमआरएफ ने अतीत में पीसीआर खंड में प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया है तथा आरबीटी खंड में बाजार हिस्सेदारी में लगभग 400 आधार अंकों की वृद्धि कर इसे 31% तक पहुंचाया है, जो अपने प्रतिस्पर्धियों से लगातार आगे बढ़ रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-2027 के दौरान, CLSA को उम्मीद है कि MRF का राजस्व 9% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा और मार्जिन वित्तीय वर्ष 2025 में 14.3% के स्तर से 350 आधार अंकों तक बढ़ेगा। CLSA ने कच्चे माल की कीमतों में नरमी के कारण मार्जिन में उछाल के विश्वास पर MRF पर अपने लक्ष्य गुणक को 20x से बढ़ाकर 22x कर दिया है।

क्या है अन्य ब्रोकरेज की राय

CLSA और आनंद राठी के साथ एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी MRF पर अपने लक्ष्य को ₹1,23,000 से बढ़ाकर ₹1,51,000 कर दिया है। एमआरएफ ने बुधवार को अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए, जो ब्लूमबर्ग की आम सहमति की अपेक्षाओं की तुलना में काफी बेहतर थे, खासकर ईबीआईटीडीए और मार्जिन के मोर्चे पर। कंपनी ने ₹229 प्रति शेयर के अपने अब तक के सबसे अधिक लाभांश की भी घोषणा की। एमआरएफ पर कवरेज करने वाले 11 विश्लेषकों में से सात ने स्टॉक पर 'बेचने' की रेटिंग दी है, तीन ने 'खरीदने' की रेटिंग दी है, जबकि एक ने 'होल्ड' की सिफारिश की है। कंपनी के शेयर एक महीने में 25% यानी 28,752.60 रुपये चढ़ गए हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।