7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग, OIS कैमरा के साथ आ रहा iQOO Neo 10 Pro+, फर्स्ट लुक आया सामने
iQOO Neo 10 Pro+ में 7000mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite चिप, 2K OLED डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग जैसी दमदार खूबियां मिलती हैं, वो भी किफायती कीमत पर।

iQOO अपनी Neo सीरीज में एक और दमदार डिवाइस पेश करने वाला है जो iQOO Neo 10 Pro+ होगा। यह स्मार्टफोन फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। यह फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ किफायती कीमत पर पेश करने वाला है। यह डिवाइस पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Neo 10 और Neo 10 Pro का सक्सेस है।
iQOO Neo 10 Pro+ के डिज़ाइन में स्टाइलिश टच
iQOO Neo 10 Pro+ का डिज़ाइन पहली नजर में Neo 10 सीरीज़ जैसा ही है, लेकिन कुछ अनोखे बदलाव इसे अलग बनाते हैं। बैक पैनल पर पिक्सलेटेड चेकर्ड पैटर्न है, जो नीचे से गहरे नीले और ऊपर से हल्के नीले रंग में ग्रेडिएंट इफेक्ट देता है। कैमरा मॉड्यूल एक आयताकार फ्रेम है, जिसमें “OIS” का टैग यह बताता है कि इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन की सुविधा है। फोन का साइड फ्रेम मेटैलिक फिनिश में है और ब्रांडिंग बेहद मिनिमल है — बस “NEO” और “Snapdragon” बैक पैनल के निचले हिस्से में दिखाई देते हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
iQOO Neo 10 Pro+ के फीचर्स (लीक)
iQOO Neo 10 Pro+ में 6.82-इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 2K रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित OriginOS 5 पर चलता है, जो नए सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ आएगा। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ) और एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iQOO Neo 10 Pro+ में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16GB तक की LPDDR5x RAM, और 1TB तक की UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन AnTuTu बेंचमार्क पर 3.3 मिलियन का स्कोर हासिल कर चुका है, जो इसकी बढ़िया परफॉर्मेंस का संकेत देता है। इस डिवाइस में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
iQOO Neo 10 Pro+ कीमत और उपलब्धता
iQOO Neo 10 Pro+ की कीमत 3,000 युआन (लगभग ₹35,000) रखी गई है। फिलहाल यह फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, और उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इसे अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।