WhatsApp पर आया मैसेज की समरी तैयार करने वाला फीचर, इन यूजर्स के लिए उपलब्ध
WhatsApp अब चैट, ग्रुप और चैनल में मैसेज को समराइज करने के लिए एक नया फीचर लेकर आया है, जो प्राइवेट प्रोसेसिंग पर काम करता है। प्राइवेट प्रोसेसिंग सुनिश्चित करती है कि वॉट्सऐप या मेटा के पास मैसेज के प्राइवेट रिक्वेस्ट तक एक्सेस नहीं है।

WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स के साथ प्लेटफॉर्म को अपडेट कर रहा है। अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप अब चैट, ग्रुप और चैनल में मैसेज को समराइज करने के लिए एक नया फीचर लेकर आया है, जो प्राइवेट प्रोसेसिंग पर काम करता है। प्राइवेट प्रोसेसिंग सुनिश्चित करती है कि वॉट्सऐप या मेटा के पास मैसेज के प्राइवेट रिक्वेस्ट तक एक्सेस नहीं है। चलिए डिटेल में जानते हैं क्या है नया फीचर और कैसे काम करेगा...
वॉट्सऐप यूजर्स को छूटी हुई चैट की समरी देखने की सुविधा देगा
वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सऐप, यूजर्स को छूटी हुई चैट की समरी प्रदान करने के तरीके पर काम कर रहा है। यह नया फीचर एंड्रॉयड पर बीटा यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.25.15.12 अपडेट के माध्यम से उपलब्ध है।

सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
जैसा कि आप ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, नया फीचर मेटा AI के साथ काम करता है। ऊपर दी गई दूसरी तस्वीर में, आप देख सकते हैं कि जब भी कोई यूजर ढेर सारे मैसेज प्राप्त करता है, तो उसे चैट में 'समराइज विद मेटा AI' बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करने से मैसेज की ब्रीफ समरी तैयार हो जाएगी ताकि यूजर बातचीत को जल्दी से समझ सके।
यह फीचर वॉट्सऐप पर प्राइवेट चैट, ग्रुप और चैनल समेत सभी चैट फॉर्म में उपलब्ध होगी। इस फीचर्स से उन यूजर्स को फायदा होगा, जो कई एक्टिव ग्रुप्स और चैनल्स का हिस्सा है और उन्हें चल रही बातचीत के साथ अपडेट रहने में मदद करेगा। हालांकि, यह फीचर उन चैट में काम नहीं करेगा जहां एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर इनेबल है। बता दें कि, एडवांस्ड चैट प्राइवेसी दूसरों को चैट एक्सपोर्ट करने, शेयर किए गए मीडिया को अपने आप डाउनलोड करने आदि से रोकता है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब यूजर चैट को समराइज करने का निर्णय लेता है, तो एक प्राइवेट रिक्वेस्ट जनरेट होता है और यह प्राइवेट प्रोसेसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके सुरक्षित रूप से प्रोसेस किया जाता है। इसका मतलब है कि यूजर की समराइजेशन रिक्वेस्ट को ओरिजनल मैसेज को स्टोर किए बिना पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण में प्रोसेस किया जाएगा।
यह फीचर अभी बीटा में है और चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले दिनों में इसे आम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।