भारत में 13 मई को एंट्री मारेगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, जानें कीमत-फीचर सब Samsung slimmest phone Galaxy S25 Edge launch on 13 May in india coming with 200MP camera check all features price, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung slimmest phone Galaxy S25 Edge launch on 13 May in india coming with 200MP camera check all features price

भारत में 13 मई को एंट्री मारेगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, जानें कीमत-फीचर सब

Samsung के सबसे स्लिम फोन Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट कन्फर्म, भारत में 13 मई को देगा दस्तक। 200MP कैमरा, Snapdragon 8 Elite चिप, जैसे शानदार से है लैस।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
भारत में 13 मई को एंट्री मारेगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, जानें कीमत-फीचर सब

Samsung ने आखिरकार अपने मोस्ट-एवेटेड Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी इस प्रीमियम और अल्ट्रा-स्लिम फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 13 मई 2025 को लॉन्च करेगी। दक्षिण कोरियाई टेक जायंट ने इसे सबसे पहले जनवरी में Galaxy Unpacked इवेंट में टीज किया था और बाद में Mobile World Congress (MWC) में इसकी झलक दिखाई थी।

अब Samsung इस फोन को “Beyond Slim” नाम के एक खास लॉन्च इवेंट में पेश करेगी, जो 13 मई को भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे से Samsung.com और YouTube पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। Samsung ने इस स्मार्टफोन को “सिर्फ एक पतला फोन नहीं, बल्कि इससे कहीं अधिक” बताया है।

ये भी पढ़ें:भारत में 13 मई को लॉन्च होगा Motorola का सबसे ताकतवर फ्लिप फोन

Samsung Galaxy S25 Edge के फीचर्स (लीक)

Samsung ने अपने ब्लॉग पोस्ट में खुलासा किया है कि Galaxy S25 Edge में 200MP का वाइड कैमरा लेंस होगा, जो प्रो-ग्रेड फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देगा। इस कैमरे में ISOCELL HP2 सेंसर होने की उम्मीद है। इसके अलावा, फोन में Galaxy AI फीचर्स भी दिए जाएंगे, जो बाकी Galaxy S25 सीरीज की तरह AI-पावर्ड होंगे।

लीक और रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S25 Edge की मोटाई सिर्फ 5.84mm हो सकती है, जिससे यह अब तक का सबसे पतला फ्लैगशिप Samsung फोन बन सकता है। फोन में 3900mAh की बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

फोन में 6.7-इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) Super AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन 12GB RAM, 256GB / 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।

Samsung Galaxy S25 Edge कीमत और उपलब्धता (लीक)

Galaxy S25 Edge की शुरुआती कीमत €1,249 (लगभग ₹1,17,680) बताई जा रही है, जो कि Galaxy S25+ और S25 Ultra के बीच रखी गई है। फोन की US में प्री-रिज़र्वेशन शुरू हो चुकी है और प्री-बुकिंग करने वालों को $50 Samsung क्रेडिट भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Oppo का तोहफा! हमेशा के लिए ₹2000 सस्ता किया 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।