Oppo का तोहफा! हमेशा के लिए 2000 रुपये सस्ता किया 50MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम फोन Oppo Reno 13 5G price permanently reduced by 2000 rupees check how much it will cost now have 50MP selfie camera, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo Reno 13 5G price permanently reduced by 2000 rupees check how much it will cost now have 50MP selfie camera

Oppo का तोहफा! हमेशा के लिए 2000 रुपये सस्ता किया 50MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम फोन

ओप्पो ने OPPO Reno 13 5G के सभी वैरिएंट के प्राइस को 2000 रुपये कम कर दिया है। ग्राहक अभी से इस फोन को ओप्पो और अमेजन से प्राइस कट के बाद वाली कीमत पर खरीद सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
Oppo का तोहफा! हमेशा के लिए 2000 रुपये सस्ता किया 50MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम फोन

OPPO Phone Price Slashed: OPPO ने अपने फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी, दमदार बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन वाले OPPO Reno 13 5G की कीमत को हमेशा के लिए सस्ता कर दिया है। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो ने OPPO Reno 13 5G के सभी वैरिएंट के प्राइस को 2000 रुपये कम कर दिया है। ग्राहक अभी से इस फोन को ओप्पो और अमेजन से प्राइस कट के बाद वाली कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि अब आप OPPO Reno 13 5G के किस वैरिएंट को कितने रुपये में खरीद सकेंगे।

OPPO Reno 13 5G की लॉन्च से समय इतनी थी कीमत

तबता दें OPPO Reno 13 5G को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया था और लॉन्च से समय इसके बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 37,999 रुपये में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 39,999 रुपये में और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट को 43,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:युद्ध स्थिति में ऐसे Emergency Alert देती है सरकार, फौरन फोन में On करें सेटिंग

OPPO Reno 13 5G की नई कीमत और ऑफर्स

अब फोन की कीमत 2000 रुपये कम हो गई है और फोन की कीमत नई कीमत इतनी हो गई है:-

8GB RAM + 128GB storage: 35,999 रुपये- 8GB RAM + 256GB storage: 37,999 रुपये

12GB RAM + 512GB Storage: 41,999 रुपये

नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही आप फोन को ओप्पो.कॉम और अमेजन से खरीद कर 3000 रुपये तक के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं। जिससे फोन की कीमत और कम हो जाएगी।

OPPO Reno 13 5G में हैं धांसू फीचर्स

फोन में 6.59-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट, 5600mAh की बड़ी बैटरी और 80W सुपर फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसे IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी से फोन सुरक्षित रहता है।

OPPO Reno 13 5G में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो न सिर्फ हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी क्लिक करता है बल्कि 4K/60fps वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है। खास बात ये है कि यह कैमरा अंडरवॉटर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को भी कैप्चर कर रखता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP Sony IMX890 सेंसर, 8MP Ultra-wide एंगल लेंस, 2MP Monochrome सेंसर है।

ये भी पढ़ें:धमाकेदार ऑफर: ₹18,000 तक सस्ते हुए Sony के 43 और 55 इंच Smart TV, आज खत्म Sale

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।