सैमसंग ला रहा फ्लिप फोल्डेबल फोन का सस्ता वर्जन, लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स लीक
फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो सैमसंग का नया फ्लिप फोन बाजार में आने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इसे Samsung Galaxy Z Flip 7 FE नाम से उतारा जाएगा। देखें नए फोन की कितनी होगी कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलेगा…
फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो सैमसंग का नया फ्लिप फोन बाजार में आने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इसे Samsung Galaxy Z Flip 7 FE नाम से उतारा जाएगा। कहा जा रहा है कि सैमसंग अपने नए फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ, इस साल के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन का अधिक किफायती वर्जन पेश कर सकता है। लॉन्च से पहले, फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं। यह गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 के समान साइज की कवर स्क्रीन के साथ आ सकता है और इसमें संभवतः स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होगा। इसे खरीदने के लिए कितना बजट रखना पड़ सकता है, चलिए बताते हैं...

इतनी हो सकती है Samsung Galaxy Z Flip 7 FE की कीमत
ग्रीक पब्लिकेशन TechManiacs की एक रिपोर्ट के अनुसार, कथित सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 FE की कीमत 1,000 यूरो (लगभग 96,000 रुपये) से कम हो सकती है। यह संभावित रूप से फोन को मौजूदा फ्लैगशिप गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 के समान प्राइस रेंज में रखता है, जिसकी शुरुआती कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 899 यूरो (लगभग 86,000 रुपये) से शुरू होता है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 FE के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
कथित सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 FE में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच एलटीपीओ सुपर एमोलेड 2X इंटरनल स्क्रीन होने की अफवाह है। इसकी कवर स्क्रीन का साइज 3.4 इंच हो सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, क्वालकॉम का 2023 का फ्लैगशिप प्रोसेसर होगा। इसमें 12GB रैम होने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए, सैमसंग कथित गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 FE को डुअल रियर कैमरा सिस्टम से लैस कर सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और सेल्फी के लिए 10-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
तीनों कैमरे 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। फोन में 25W (वायर्ड) और 15W (वायरलेस) चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी हो सकती है। अनुमान है कि यह IP48 इंग्रेस प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आएगा।
अगर यह लीक सही साबित होते हैं, तो इससे हिंट मिलता है कि गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 FE पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप गैलेक्सी Z फ्लिप 6 का रीब्रांडेड वर्जन है। उम्मीद है कि जैसे-जैसे फोन की लॉन्च डेट करीब आएगी, वैसे-वैसे हमने इसके बारे में और जानकारी मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।